पिथौरा

नि:शुल्क कैंसर जांच शिविर का विधायक डॉ.सम्पत अग्रवाल ने किया शुभारंभ, कही ये अहम बात

पिथौरा। मारवाड़ी युवा मंच द्वारा स्थानीय अग्रसेन भवन में शुक्रवार को सुबह 08:00 बजे से शाम 06:00 तक एक दिवसीय निशुल्क कैंसर जांच शिविर का आयोजन किया गया। मारवाड़ी युवा मंच के स्थानीय शाखा द्वारा आयोजित इस शिविर के शुभारंभ में बतौर मुख्य अतिथि क्षेत्रीय विधायक डॉ.सम्पत अग्रवाल शामिल हुए। सर्वप्रथम उन्होंने श्री अग्रसेन महाराज जी का पूजा अर्चना कर शिविर का शुभारंभ किया।

विधायक डॉ.सम्पत अग्रवाल ने कहा कि ये कार्यक्रम प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के स्वस्थ भारत के संकल्प से प्रेरित होकर आयोजित किया गया है। जिससे बड़ी संख्या में बसना विधानसभा क्षेत्रवासियों सहित जिले के लोग लाभान्वित होंगे।समय पर जांच और इलाज से कैंसर को मात दिया जा सकता है। मैं क्षेत्र के सभी लोगों से कहना चाहता हूं कि दो दिवसीय निशुल्क कैंसर जांच शिविर में अपने परिजनों के साथ शामिल हो। साथ ही कैंसर रोगियों को शिविर में सहभागिता के लिए प्रोत्साहित करें।

कार्यक्रम में भाजपा पिथौरा मण्डल अध्यक्ष नरेश सिंघल, प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य स्वप्निल तिवारी, महामंत्री आशीष शर्मा, युवा मोर्चा जिला उपाध्यक्ष विजय नायक, विधायक कार्यालय प्रभारी प्रकाश सिन्हा,विधायक प्रतिनिधिगण अनुप अग्रवाल, रविन्दर आजमानी, सुमित अग्रवाल, विजय राज पटेल, दिलीप कुमार निषाद, छबीलाल रात्रे, युवा मोर्चा महामंत्री सौरभ अग्रवाल, सत्यनारायण अग्रवाल, श्रीमती किरण अग्रवाल, संजय गर्ग, संजय गोयल, टुकटुक अग्रवाल, अमित अग्रवाल आदि उपस्थित थे।

JIVAN DAS

भारत अंचल के फाउंडर और ओनर है।संपर्क मो.न.-7354223749

Related Articles

मौसम
BALODA BAZAR Bhantapara
Back to top button