सारंगढ़-बिलाईगढ

बेलटिकरी में आयोजित सुशासन तिहार में बतौर मुख्य अतिथि शामिल हुए पूर्व विधायक डॉ.सनम जांगड़े

सारंगढ़-बिलाईगढ़। जनपद पंचायत बिलाईगढ़ के अंतर्गत ग्राम पंचायत बेलटिकरी में सुशासन तिहार समाधान शिविर का आयोजन किया गया। उक्त सुशासन तिहार समाधान शिविर में मुख्य अतिथि पूर्व विधायक डॉ सनम जांगड़े शामिल हुए।
सुशासन तिहार समाधान शिविर में क्षेत्रवासियों की समस्याओं का त्वरित समाधान किया गया एवं विभिन्न योजनाओं के अंतर्गत हितग्राहियों को चेक,राशन कार्ड ,जॉब कार्ड ,पौधा वितरण व अन्य आदि सामग्री का वितरण भी नी किया गया।भाजपा सरकार जनता के द्वार, समाधान हर बार की भावना के साथ जन कल्याणकारी योजनाएं आम जनता तक पहुंचा रही है। कार्यक्रम में प्रशासनिक अधिकारी एस डी एम वर्षा बंसल, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत बिलाईगढ़ प्रतीक प्रधान , तहसीलदार कमलेश सिदार,भाजपा जिला मंत्री रामनरायण देवांगन, भाजपा मण्डल भटगांव अध्यक्ष धीरज दीक्षित, भाजपा मण्डल बिलाईगढ़ अध्यक्ष राधा राकेश ,भाजपा मण्डल पवनी अध्यक्ष मानसाय साहू, राजेश बारटे एससी मोर्चा जिला अध्यक्ष सारंगढ़ बिलाईगढ़, डॉ प्रहलाद डड़सेना पिछला वर्ग मोर्चा जिला सारंगढ़ बिलाईगढ़, गोमती कुंज राम पटेल जिला पंचायत सभापति, सुशीला साहू जिला पंचायत सभापति, शिवानी साहु जिला पंचायत सदस्य, नंदू साहु पवनी नगर पंचायत उपाध्यक्ष एवम् युवा मोर्च मण्डल अध्यक्ष, पूर्व मण्डल अध्यक्ष मनोहर सरजाल , भटगांव मण्डल महामंत्री फूल चंद जयसवाल, श्यामा साहू , पूर्व मण्डल अध्यक्ष झाडू राम चंद्रा, गुड्डा साहू , विशाल चौहान, लीला धर वैष्णव, सुरेश रघु, रामाधार साहु , सुकदेव साहू, गणेशी राकेश, कमलेश कुर्रे , सोहन साहू, नरेंद्र कुमार, अशोक कुमार, विजय अजगल्ले हरि शंकर जयसवाल, मनीष साहु , गोलू साहु, डी एन मार्कण्डेय , रामनाथ साहू एवं समस्त जिला सारंगढ़-बिलाईगढ़ के भाजपा कार्यकर्ता पदाधिकारी गण उपस्थित रहे।

JIVAN DAS

भारत अंचल के फाउंडर और ओनर है।संपर्क मो.न.-7354223749

Related Articles

मौसम
BALODA BAZAR Bhantapara
Back to top button