
भाजपा नेता डॉ.सम्पत अग्रवाल ने साई विहार में ओपन जिम का किया उद्घाटन
बसना। नगर पंचायत अंतर्गत साई विहार में नीलांचल सेवा समिति के संस्थापक एवं नगर पंचायत बसना पूर्व अध्यक्ष भाजपा नेता डॉ.सम्पत अग्रवाल ने रीबन काटकर ओपन जिम का उद्घाटन किया। ओपन जिम में शारीरिक व्यायाम के लिए विभिन्न तरह की मशीनें, झुले, इत्यादि उपलब्ध कराई गई है। डॉ.सम्पत अग्रवाल ने कहा कि नगरवासियों की मांग और जरूरत को देखते हुए यहाँ ओपन जिम का निर्माण कराया गया है। जिम की सुविधा मिल जाने से हर वर्ग हर उम्र के लोग यहा कसरत कर स्वास्थ्य लाभ ले सकेंगे।
कार्यक्रम में मुख्य रूप से नगर पंचायत बसना अध्यक्ष गजेन्द्र साहू, उपाध्यक्ष सुमित अग्रवाल,अमित अग्रवाल, जर्नलिस्ट प्रकाश सिन्हा, विकास वाधवा,सीएमओ अशोक सलामें, पार्षद प्रतिनिधि आबिद खान, अनिश धनानी, निर्मलदास, कामेश बंजारा, आकाश सिन्हा, राहुल चतुर्वेदी,भीष्म प्रधान, रामनिवास अग्रवाल, नरेश अग्रवाल, सुभाषचंद्र अग्रवाल, कैलाश साहू, द्वियानंद भोई, संजय अग्रवाल, मनीष साहू समेत अन्य नगरवासी उपस्थित थे।