
ग्राम उतेकेल के दो दिवसीय अखंड रामायण कार्यक्रम में शामिल हुए भाजपा नेता डॉ.सम्पत अग्रवाल
पिथौरा। ग्राम उतेकेल के दो दिवसीय अखंड रामायण कार्यक्रम में नीलांचल सेवा समिति के संस्थापक एवं नगर पंचायत पूर्व अध्यक्ष भाजपा नेता डॉ.सम्पत अग्रवाल जी शामिल हुए। तथा उन्होंने श्रीराम जी, लक्ष्मण जी, माता सीता जी व हनुमान जी के छाया चित्र की पूजन कर क्षेत्र की समृद्धि और खुशहाली की कामना की। इस दौरान कार्यक्रम आयोजक समिति के द्वारा फुलमाला पहनाकर स्वागत किया गया।
डॉ.सम्पत अग्रवाल ने कहा कि मर्यादा पुषोत्तम भगवान श्रीराम का हमारे छत्तीसगढ़ से गहरा संबंध रहा है। भगवान श्री राम हमारे ईष्ट व आराध्य हैं। उन्होंने कहा कि श्रृंगी ऋषि, मतंग ऋषि, अगस्त ऋषि, कंक ऋषि, भगवान ऋषभदेव, माता शबरी, गिद्ध राज जटायु का छत्तीसगढ़ से गहरा संबंध रहा है। हम अपने छत्तीसगढ़ में भांजा को भगवान श्री राम जी के रूप में देखते हैं क्योंकि श्री राम जी की माता कौशल्या हमारे छत्तीसगढ़ की बेटी है।
उन्होंने आगे नीलांचल सेवा समिति के द्वारा नर सेवा नारायण सेवा की परिकल्पना को साकार करते निस्वार्थ भाव से किये जा रहे जन सेवा कार्य स्वास्थ्य संबंधी जनसेवा कार्यो जैसे नीलांचल निशुल्क एंबुलेंस सेवा, उपचार सेवा,स्वास्थ्य शिविर, नेत्र जांच शिविर, रक्तदान शिविर, खेल खिलाड़ियों को आगे बढ़ाने, सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन, मंदिरों का जीर्णोद्धार, पीने योग्य जल की व्यवस्था, शिक्षण संस्थानों में सहयोग, तीर्थ यात्रा इत्यादि जन सेवा कार्यों के बारे में विस्तार से बताया। और अधिक से अधिक नीलांचल सेवा समिति की सदस्यता लेकर सेवा का लाभ लेने एवं अपने ग्रामों के लोगों की सेवा करने के लिए प्रेरित किया।
इस अवसर पर महाराज बिहारी रथ, सरपंच जानकी बांक, सांकरा मण्डल प्रभारी रसिक प्रधान, सांकरा सेक्टर प्रभारी सोनू छाबड़ा, सह प्रभारी विजय चौधरी, कार्यालय प्रभारी तुलाराम नायक, प्रेम पटेल, कपुरचंद भोई, गुरुदेव यादव, नंदलाल भोई, अधिन कुमार पटेल, हलधर, नोहर भोई, रमेश पण्डा,सुदाम पटेल, सुरेश पण्डा सहित सैकड़ों ग्रामीण जन प्रमुख रूप से उपस्थित हुए थे।