
भारत माता की महाआरती में शामिल हुए भाजपा नेता डॉ.सम्पत अग्रवाल,युवाओं से तन-मन से देश की सेवा करने का आह्वान किया।
पिथौरा। अपने जनसंपर्क दौरा कार्यक्रम के तहत भाजपा नेता डॉ.सम्पत अग्रवाल बसना विधानसभा क्षेत्र में लगातार गांव गांव पहुंच कर केंद्र सरकार की सभी जनकल्याणकारी योजनाओं की विस्तृत जानकारी जन-जन तक पहुंचा रहें। आज भाजपा नेता डॉ. सम्पत अग्रवाल ने भाजपा पिथौरा मण्डल के ग्राम सरकड़ा, पटपरपाली एवं अमलीडीह में जनसंपर्क कर लोगों को संबोधित करते केंद्र सरकार के सभी योजनाओं के लाभ को बताया तथा छत्तीसगढ़ में होने वाले विधानसभा चुनाव में भाजपा को पूर्ण बहुमत से सरकार बनाने की बात कहते हुए जन आशीर्वाद प्राप्त किया।
अपने जनसंपर्क दौरा कार्यक्रम के दौरान उन्होंने पिथौरा स्थित रावनभांठा पारा, शारदा चौक में आयोजित भारत माता की महाआरती कार्यक्रम में शामिल होकर मां भारती की पूजा अर्चना की। इस मौके पर बीजेपी पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं ने भारत माता की आरती की। करीब डेढ़ घंटे तक चले इस कार्यक्रम में युवा कार्यकर्ताओं में डां. सम्पत अग्रवाल के साथ सेल्फी लेने की होड़ लगी रही।
इस मौके पर डॉ.सम्पत अग्रवाल ने युवाओं से तन-मन से देश की सेवा करने का आह्वान किया। उन्होंने कहा कि छत्तीसगढ़ में होने वाले विधानसभा चुनाव 2023 में एवं लोकसभा चुनाव 2024 में भाजपा को पूर्ण बहुमत की सरकार बनाने में महत्वपूर्ण योगदान देते हुए भारत को एक बार फिर विश्वगुरु बनाएंगे।
इस अवसर पर भाजपा नेता धनीराम साहू, घासीराम सिन्हा, सत्येन्द्र मिश्रा,चमरू निषाद, सुमित अग्रवाल, विक्की सलुजा, दिव्य कुमार भोई, खेदुराम, बबलु ध्रुव, सतीश ध्रुव, सोनू सेन, राजा शुक्ला, रवि अग्रवाल, दिलीप निषाद,प्रासु मिश्रा, गौरव चंद्राकर सहित बड़ी संख्या मातृशक्ति उपस्थित रहें।