
सिटी सिनेमा में नीलांचल संस्थापक श्री सम्पत अग्रवाल के साथ द कश्मीर फाइल्स देखने उमड़े सैकड़ों लोग
बसना (महासमुंद)//कश्मीर प्रदेश पर आधारित “द कश्मीर फाइल्स” फ़िल्म नीलांचल सेवा समिति के संस्थापक एवं पूर्व नगर पंचायत अध्यक्ष श्री संपत अग्रवाल के द्वारा निःशुल्क दिखाया जा रहा है।
फिल्म के दूसरे शो रात्रि 09 से 12 में श्री सम्पत अग्रवाल के साथ सैकड़ों लोग फ़िल्म देखने पहुँचे। हाउसफुल होने के बाबजूद अलग से खुर्सी लगाकर लोग देखने उमड़ पड़े। फ़िल्म के इंटरवल के बाद सभी दर्शकों के लिए स्वल्पाहार की व्यवस्था भी श्री सम्पत अग्रवाल के द्वारा की गई।
इस दौरान बसना नगर पंचायत अध्यक्ष गजेंद्र साहू, बसना नगर पंचायत उपाध्यक्ष सुमित अग्रवाल, नीलांचल सेक्टर सांकरा प्रभारी सोनू छाबड़ा, नीलांचल सेक्टर बसना प्रभारी कामेश बंजारा, सह प्रभारी आकाश सिन्हा, विकास वाधवा, नीलांचल मीडिया सलाहकार जनरलिस्ट प्रकाश सिन्हा व समस्त नीलांचल सेक्टर प्रभारी एवं 300 से भी अधिक नीलांचल कार्यकर्ता सिनेमाघर में नीलांचल संस्थापक श्री अग्रवाल के साथ बैठकर फिल्म देखें।