
राष्ट्रीय बजरंग दल के द्वारा 2000 दीप जलाकर किया गया हनुमान चालीसा पाठ,श्री राम जन्मभूमि आंदोलन कार सेवा में शामिल हुए कार सेवकों का विधायक डॉ.सम्पत अग्रवाल ने किया सम्मान
बसना। राष्ट्रीय बजरंग दल के प्रदेश अध्यक्ष महेन्द्र साव के नेतृत्व में नगर बसना के शहीद वीर नारायण सिंह चौक पर 2000 दीप जलाकर होने वाले 22 जनवरी अयोध्या में मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्रीराम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा पर हनुमान चालीसा का पाठ किया गया।
बता दें कि 06 दिसंबर 1992 को डॉ.सम्पत अग्रवाल के नेतृत्व में 100 कार्यकर्ता अयोध्या बाबरी मस्जिद विध्वंस में पहुंच कर हिंदू धर्म के प्रति गहरी निष्ठा व आस्था का परिचय दिया था। विधायक डॉ. सम्पत अग्रवाल ने स्व.श्री अश्वनी सिन्हा के पुत्र जर्नलिस्ट प्रकाश सिन्हा एवं वरिष्ठ पत्रकार सेवकदास दीवान एवं कार सेवा में शामिल हुए कार सेवकों व उनके परिजनों का बजरंग दल द्वारा आयोजित दीपोत्सव कार्यक्रम में मुख्य अतिथि विधायक डॉ.सम्पत अग्रवाल के द्वारा शाल श्रीफल एवं प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया।
विधायक डॉ.सम्पत अग्रवाल ने घोषणा किया है कि जो भी कार सेवक या उनके परिजन 2 जनवरी को अयोध्या जाना चाहते हैं,अपना नाम तत्काल लिखवाएं। नीलांचल सेवा समिति के द्वारा एक माह तक अयोध्या में भोग भंडारा का आयोजन किया गया है। वीवीआईपी सुविधा उपलब्ध कराकर अयोध्या निशुल्क प्रभु श्रीरामलला का दर्शन कराया जाएगा। सम्मान समारोह के पश्चात भोजन प्रसाद भोग भंडारा का आयोजन किया गया।
उक्त अवसर पर राष्ट्रीय बजरंग दल प्रदेश अध्यक्ष महेन्द्र साव, जिलाध्यक्ष मोहन सोनवानी, शहर अध्यक्ष अमित अग्रवाल, विश्व हिन्दू परिषद सोनू श्रीवास्तव, नगर पंचायत अध्यक्ष गजेन्द्र साहू, विधायक प्रतिनिधि अभिमन्यु जायसवाल, विधायक कार्यालय सह प्रभारी नरेन्द्र बोरे, कामेश बंजारा, बजरंग दल कार्यकर्ता, मातृशक्ति माताएं बहनें, युवा साथी, नगर के गणमान्य नागरिक भारी संख्या में उपस्थित रहें।