
किसानो को पैंरा में आग ना लगाने व पर्यावरण को बचाने के लिए किया अपिल।
सारंगढ़ बिलाईगढ़ 17 जनवरी 2024 / इंकलाबी मजदूर किसान संगठन छत्तीसगढ़ ने देवरहा में किसानों के साथ बैठक किया। इस दौरान संगठन के कन्वीनर मनहरण एवं अंजु यादव ने कहा कि कुछ किसान के द्वारा अपने खेत में पैरा को जलाया जा रहा है, जिसके कारण प्रदुषण फैलने के साथ साथ जमीन भी बंजर हो रहा है और जब किसान दोबारा फ़सल लगायगा तो बहुत ज्यादा रसायनिक खाद युरिया सपरफास डीएपी एवं अन्य प्रकार के कीट नाशक दवाइयों का प्रयोग किया जायेगा किसान को खेती में ज्यादा पैसा खर्च करना पड़ेगा और आमदनी कम होगा। पैरा जलाने से जहां प्रदुषण के कारण अलग अलग तरह के बीमारी भी फैलता है वहीं दूसरी तरफ गाय पशुओ का मुंह का निवाला भी छीन जाता है अन्य प्रकार के जीव जन्तु भी जल कर खाक हो जाता है जब कि पर्यावरण को बचाने में इन जीव-जंतुओं का भी बहुत बड़ा योगदान है। इंकलाबी मजदूर किसान संगठन छत्तीसगढ़ ने जिला कलेक्टर एवं राज्य सरकार से मांगा किया कि पैरा को गौठान में इकठ्ठा करवाया जाए और सरपंच एवं पंचायत मैंबर का ड्यूटी लगाया जाये।इस कार्य के लिए सरकार ग्रांट भी जारी करें।
इस मौके पर महादेव कोटवार जुनवानी,संतोष, भुपेन्द,जगदीश, मयाराम, समारू,महेतर, रामलाल, नवधा प्रसाद, कृष्णा, बिक्की,सोनाउ, अन्य साथी मौजूद थे। उक्त जानकारी अमृत तिलकिया ने दी।