
पिथौरा
एक पौधा मां के नाम तो वहीं चार पौधा बेटी के नाम, पौधारोपण महाअभियान में मातृशक्ति व जनप्रतिनिधि हुए शामिल
पिथौरा,12 जुलाई 2024/आज आंगनबाड़ी केंद्र पिरदा 01 में जल शक्ति से नारी शक्ति कार्यक्रम के अंतर्गत पौधारोपण किया गया, जिसमें एक पौधा मां के नाम तो वहीं चार पौधा बेटी के नाम लगाया गया साथ ही 20 अन्य फलदार पौधे लगाए गए। जल संरक्षण विषय पर जन जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन कर जल संरक्षण का शपथ लिया गया। कार्यक्रम में मुख्य रूप से सरपंच श्री आतराम चौहान, ग्राम पंचायत सचिव श्री चित्रसेन बारिक, विधायक जनसंपर्क कार्यालय पिरदा प्रभारी श्रीमती विमला बेहरा, सह प्रभारी श्रीमती पद्मा रातडे, महिला एवं बाल विकास विभाग सेक्टर सुपरवाइजर श्रीमती आरती साहू, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता श्रीमती ललिता पटेल, आंगनबाड़ी सहायिका, गांव के सभी मितानिन समूह की महिलाएं एवं महतारी वंदन की हितग्राही महिलाएं उपस्थित थे।