
महासमुन्द
दिव्यांग जनों के हित में संवेदनशीलता से कार्य कर रही है छत्तीसगढ़ सरकार
महासमुन्द। मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय के निर्देश पर महासमुंद ज़िले के पिथौरा विकासखण्ड के ग्राम अठारहगुड़ी के रहने वाले 34 वर्षीय दिव्यांग श्री टिकेश्वर पटेल और ग्राम रेमडा निवासी 30 वर्षीय गौरी खंडेल को कलेक्टर श्री प्रभात मलिक द्वारा बैटरी चलित मोटराइज्ड ट्राई सायकिल प्रदान की गई। बैटरी चलित ट्राई सायकिल पाकर दिव्यांग टिकेश्वर और गौरी ने मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय, क्षेत्रीय विधायक डॉ.सम्पत अग्रवाल और जिला प्रशासन का आभार जताया है।