
शिव मंदिर प्राण प्रतिष्ठा समारोह में तरेकेला पहुंचे नीलांचल संस्थापक श्री सम्पत अग्रवाल
पिथौरा (महासमुंद)//बसना विधानसभा के तरेकेला (नयाडीह) में आयोजित शिव मंदिर प्राण प्रतिष्ठा समारोह में नीलांचल सेवा समिति के संस्थापक एवं पूर्व नगर पंचायत अध्यक्ष श्री सम्पत अग्रवाल जी सोमवार को देव पूजन कार्यक्रम में पहुंचे। भगवान भोलेनाथ से क्षेत्रवासियों की सुख समृद्धि की मंगलकामना करते हुए पूजा अर्चना का आशीर्वाद लिया। आयोजक समिति व ग्रामीणों ने गाजे-बाजे के साथ भव्य स्वागत किया।इस दौरान तरेकेला आश्रम के महंत श्री गोपाल दास जी, महंत श्री व्यास मुनि जी, महंत श्री लखन मुनि जी, श्री राजेश्वर शास्त्री जी, भगवान दास अग्रवाल, जयंती लाल अग्रवाल, अभय धृतलहरे, श्रीमती लक्ष्मी ओम प्रकाश जनपद सदस्य, श्रीमती लोकमत सिदार सरपंच, उत्तर पटेल सेक्टर प्रभारी पिरदा, कामेश बंजारा सेक्टर प्रभारी बसना, सह प्रभारी आकाश सिन्हा, शिशुपाल प्रधान ललित साहू, लखन पटेल, डॉक्टर आर.के. द्विवेदी, डॉ. आदित्य शिवहरे समेत बड़ी संख्या में ग्रामवासी उपस्थित थे.
————–