
श्री राम कथा श्रवण करने पहुंचे पूर्व विधानसभा अध्यक्ष श्री गौरीशंकर अग्रवाल
बलौदाबाजार-भाटापारा/पूर्व विधानसभा अध्यक्ष माननीय श्री गौरीशंकर अग्रवाल आज बलौदाबाजार में स्वर्गीय सोनचंद वर्मा स्मृति फाउंडेशन द्वारा आयोजित मानस विदुषी देवी चंद्रकला के मुखारविंद से श्री राम कथा सप्ताह विवरण वाचन का श्रवण करने पहुंचे। श्री गौरीशंकर अग्रवाल ने देवी चंद्रकला का श्रीफल एवं साल से सम्मान करते हुए आशीर्वाद प्राप्त किया तथा मानस जन समुदाय को श्री राम के जीवन मूल्यों एवं आदर्शो पर प्रकाश डालते हुए सभी को प्रभु श्री राम के आदर्शो पर चलने के लिए प्रेरित किया। श्री राम कथा में श्री गौरीशंकर अग्रवाल के साथ छत्तीसगढ़ शासन के राजस्व मंत्री श्री टंकराम वर्मा,भाजपा जिला अध्यक्ष डॉ.सनम जांगड़े, प्रदेश कार्य समिति सदस्य श्री टेसुलाल धुरंधर, महामंत्री श्री कृष्ण अवस्थी, नगर पालिका अध्यक्ष श्री चितावर जायसवाल, जिला पंचायत सदस्य श्री नवीन मिश्रा, श्री अनिल अग्रवाल, श्री विजय केशरवानी, श्री डोमन वर्मा, श्री प्रशांत यादव, श्री हेमन्त साहू, श्री अनुपम वाजपेई, सहित भाजपा नेताओं एवं कार्यकर्ताओं सहित हज़ारों की संख्या में जन मानस गण उपस्थित रहे।