
बसना
एकसिया कार्यक्रम में शामिल हुए डॉ.सम्पत अग्रवाल
बसना(छत्तीसगढ़)// ग्राम बोहारपार निवासी व जोन प्रभारी अभिमन्यु साव के छोटे पुत्र अजय साव एवं पुत्रवधू गिरजा साव के पुत्र पुत्री के एकसिया कार्यक्रम में नीलांचल सेवा समिति के संस्थापक एवं नगर पंचायत पूर्व अध्यक्ष डॉ.सम्पत अग्रवाल शामिल हुए एवं साव परिवार को बधाई देते हुए नवजात शिशु को उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं दी।इस अवसर पर सिंघनपुर सेक्टर प्रभारी चमरा स्वर्णकार, गढ़फुलझर सेक्टर संयोजक हरजिंदर सिंह, दिलीप साव सहित साव परिवार के परिजन उपस्थित थे।