
पिथौरा
शोक कार्यक्रम में शामिल हुए वरिष्ठ भाजपा नेता डॉ.सम्पत अग्रवाल, स्व. श्रीमती अगसिया डडसेना को श्रद्धाजंलि अर्पित की।
पिथौरा. नीलांचल सेवा समिति सांकरा सेक्टर अंतर्गत ग्राम सपोस निवासी श्री कीर्तनलाल डडसेना की धर्मपत्नी श्रीमती अगसिया डडसेना का असामयिक निधन हो गया। जहां शोकाकुल परिवार से मिलने उनके गृह निवास नीलांचल सेवा समिति के संस्थापक व नगर पंचायत पूर्व अध्यक्ष एवं वरिष्ठ भाजपा नेता डॉ. सम्पत अग्रवाल पहुंचे। स्व. श्रीमती अगसिया डडसेना को श्रद्धांजलि अर्पित कर शोक प्रकट करते परिजन को शाल-श्रीफल भेंट किये।
इस दौरान सेक्टर प्रभारी सोनू छाबड़ा, विकास वाधवा, निर्मलदास, कामेश बंजारा, आकाश सिन्हा,नरेंद्र बोरे, रामलाल डडसेना, श्यामलाल डडसेना, कमलेश डडसेना, सुखीराम, तुलाराम, कन्हैया, प्रेम लाल सहित परिवार के परिजन उपस्थित रहें।