बसना

बैगनडीह में एक दिवसीय कबड्डी प्रतियोगिता में सम्मिलित हुए भाजपा नेता डॉ.सम्पत अग्रवाल

बसना. नीलांचल सेवा समिति के संस्थापक एवं नगर पंचायत पूर्व अध्यक्ष भाजपा नेता डॉ.सम्पत अग्रवाल जी ग्राम बैगनडीह में आयोजित एक दिवसीय जेएमडी कबड्डी प्रतियोगिता शुभारंभ समारोह में सम्मिलित हुए एवं फीता काटकर प्रतियोगिता का शुभारंभ किया। प्रतियोगिता आयोजन समिति के द्वारा फुलमाला पहनाकर श्रीफल, अंगवस्त्र भेंट कर स्वागत किया गया।

डॉ.सम्पत अग्रवाल ने कहा कि लोक पारंपरिक खेल कबड्डी निरंतर क्षेत्र के अनगिनत अंचलों में आयोजित की जा रही है, जिससे क्षेत्र के हुनरमंद खिलाड़ी अपने प्रतिभा का कौशल दिखाते हुए जीत कर आगे बढ़ रहे हैं, वास्तविक में कबड्डी का खेल संगठित होकर एकता के साथ खेलने का खेल है, क्योंकि एक साथ मिलकर खेल खेलने से पूरी टीम जीत जाती है। हमेशा जीत की ओर अग्रसर होने के लिए टीम को एक साथ लेकर सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने के लिए मिलकर प्रयास करते हुए तत्परता दिखानी चाहिए, जिससे जीत का मार्ग प्रशस्त होता है।

उन्होंने आगे नीलांचल सेवा समिति के द्वारा नर सेवा नारायण सेवा की परिकल्पना को साकार करते निस्वार्थ भाव से किये जा रहे जन सेवा कार्य स्वास्थ्य संबंधी जनसेवा कार्यो जैसे नीलांचल निशुल्क एंबुलेंस सेवा, उपचार सेवा, स्वास्थ्य शिविर, नेत्र जांच शिविर, रक्तदान शिविर, खेल खिलाड़ियों को आगे बढ़ाने, सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन, मंदिरों का जीर्णोद्धार, पीने योग्य जल की व्यवस्था, शिक्षण संस्थानों में सहयोग, तीर्थ यात्रा इत्यादि जन सेवा कार्यों के बारे में विस्तार से बताया। और अधिक से अधिक नीलांचल सेवा समिति की सदस्यता लेकर सेवा का लाभ लेने एवं अपने ग्रामों के लोगों की सेवा करने के लिए प्रेरित किया। एवं नीलांचल सेवा समिति के तत्वावधान में 05 मार्च को पिरदा एवं 12 मार्च को बसना नगर में आयोजित किये जा रहे स्वास्थ्य शिविरों की जानकारी दी।और कहा आप सभी अपनी स्वास्थ्य संबंधी समस्याओं की जानकारी और सुझाव के लिए स्वास्थ्य शिविर में अवश्य पहुंचे।

इस मौके पर चौहान समाज प्रदेश अध्यक्ष श्रीमती चातुरी नंद, संतोष साहू, गोरखनाथ चौहान, उदयलाल चौहान, सेक्टर प्रभारी चमरा स्वर्णकार, नीलांचल आई टी सेल विधानसभा प्रभारी राहुल चतुर्वेदी, पीआरओ राजीव नयन सागर, पदमन साहू, राजकुमार चौहान, नीलाम्बर सिदार, संतकुमार चौहान, जन्मजय सिदार, पिरती सिदार, नीशामणी खम्हारी, राजेन्द्र कुमार साहू, प्रदीप साहू, विक्रम साहू, मोहनलाल चौहान, बिहारी साहू, परमानन्द चौहान सहित क्षेत्रवासी उपस्थित रहें।

JIVAN DAS

भारत अंचल के फाउंडर और ओनर है।संपर्क मो.न.-7354223749

Related Articles

मौसम
BALODA BAZAR Bhantapara
Back to top button
04:02