
बसना
बल्दीडीह : महाशिवरात्रि मेला कार्यक्रम में शामिल हुए नीलांचल संस्थापक श्री सम्पत अग्रवाल
बसना (महासमुंद)//महाशिवरात्रि पर्व पर आज श्री सांई सेवा समिति बल्दीडीह में आयोजित त्रिदिवसीय महाशिवरात्रि मेला कार्यक्रम में नीलांचल सेवा समिति के संस्थापक एवं पूर्व नगर पंचायत अध्यक्ष श्री सम्पत अग्रवाल जी शामिल हुए। श्री अग्रवाल ने साई बाबा के दर्शन कर आशीर्वाद लिया।आयोजक समिति ने वस्त्र परिधान से आत्मीय स्वागत किया गया।इस शुभ अवसर पर पूर्व क्रेडा अध्यक्ष श्री पुरन्दर मिश्रा, सोनू श्रीवास्तव, महेश सिन्हा सरपंच प्रतिनिधि, उप सरपंच रुक्मण डड़सेना, सेक्टर प्रभारी सोनू छाबड़ा सिंघनपुर सेक्टर प्रभारी चमरा स्वर्णकार, देवरी सेक्टर प्रभारी किरण पटेल, सह प्रभारी बसना आकाश सिन्हा, सह प्रभारी कमलेश डड़सेना, सेक्टर सचिव अरुण स्वर्णकार समेत बड़ी संख्या में श्रद्धालु उपस्थित थे।