बसना

नीलांचल द्वारा आयोजित 3 दिवसीय निःशुल्क नेत्र शिविर में 1578 लोगों ने कराई जांच, श्री सम्पत अग्रवाल ने 1057 लोगों को दिया चश्मा व 229 मरीजों का मोतियाबिंद ऑपरेशन कराने का लिया जिम्मा

बसना (महासमुंद)// नीलांचल सेवा समिति के तत्वाधान में श्री गणेश विनायक आई हॉस्पिटल रायपुर के द्वारा तीन दिवसीय निशुल्क नेत्र जांच शिविर का आयोजन किया गया। शिविर के तीसरे दिन व समापन मंगल भवन बसना में नीलांचल सेवा समिति के संस्थापक एवं पूर्व नगर पंचायत अध्यक्ष सम्पत अग्रवाल ने की।
सर्वप्रथम प्रभु श्री जगन्नाथ स्वामी के छायाचित्र पर पूजा-अर्चना किया गया। निशुल्क नेत्र जांच शिविर में एम्स न्यू दिल्ली से नेत्र रोग विशेषज्ञ डॉ. चारुदत्त कलमकार (एमबीबीएस, एमएस) के मार्गदर्शन में ऑप्टोमेट्रिस्ट डॉ.आरके द्विवेदी, डॉ. रात्रे व डॉ. आदित्य शिवहरे शिविर में मौजूद रहे।शिविर में अत्याधुनिक मशीनों द्वारा नेत्र परीक्षण किया गया। जिसमें बसना में 629, सांकरा में 452 व पिथौरा में 497 लोगों ने नेत्र जांच कराई। श्री अग्रवाल ने नेत्र परीक्षण के दौरान करीब 1052 चश्मे का वितरण किया गया। बसना में 321 सांकरा में 278 व पिथौरा में 458 लोगों को निःशुल्क चश्मे दिए गये। वहीं 229 लोगों को मोतियाबिंद पाए जाने पर नीलांचल संस्थापक श्री सम्पत अग्रवाल ने ऑपरेशन हेतु श्री गणेश विनायक हॉस्पिटल रायपुर भेज कर ऑपरेशन करवाने की बात कही। आंखों की जांच के साथ-साथ निःशुल्क दवाइयां वितरित किया गया। शिविर में नेत्र परीक्षण कराने आए लोगों के लिए भोजन और स्वल्पाहार की व्यवस्था की गई। वहीं क्षेत्र के लोगों ने नेत्र शिविर की सराहना करते हुए नीलांचल संस्थापक सम्पत अग्रवाल का धन्यवाद ज्ञापित किया।श्री अग्रवाल ने शिविर का समापन करते हुए कहा नर सेवा ही नारायण सेवा है। इसी उद्देश्य के साथ क्षेत्र में सेवा कार्य किया जा रहा है। शिविर को सफल बनाने के लिए सेवानिवृत्त सैनिक अश्विनी प्रधान, रामचन्द्र अग्रवाल पूर्व अध्यक्ष प्रतिनिधि जनपद पंचायत बसना, गजेंद्र साहू अध्यक्ष नगर पंचायत बसना, सुमित अग्रवाल उपाध्यक्ष नगर पंचायत बसना, मुख्यालय प्रभारी व पार्षद शीत गुप्ता, सेक्टर प्रभारी कामेश बंजारा बसना, सतप्रित सलूजा पिथौरा, सोनू छाबड़ा सांकरा, कन्हैया प्रधान सूखीपाली, चमन सेन छिबर्रा, वेदराम कोसरिया लाखागढ़, सतीश प्रधान किशनपुर, किरण पटेल भगतदेवरी, प्रमोद प्रधान परसवानी, ब्रजेंद्र प्रधान सलडीह, उपेंद्र साव बंसूला, हरजिंदर सिंह गढ़फुलझर, भोज कुमार साव कुरचुंडी, कमलध्वज पटेल धनापाली, चमरा स्वर्णकार सिंघनपुर, संतलाल नायक बिजराभाटा, उत्तर पटेल पिरदा, बीरेन्द्र प्रधान, शौक़ी लाल बगर्ति गौटिया, पथरला, सह प्रभारी विकास वाधवा, आकाश सिन्हा, छोटू अग्रवाल, कमलेश डड़सेना, जतिन ठक्कर, कोमल महंती, कमल साहू, शिशुपाल प्रधान, राजेश साहू, ललित साहू, गोपाल गड़तीया, बृजेंद्र प्रधान, प्रदुम, बसंत साहू, महेंद्र प्रधान, रवि लाल चौहान, प्रताप साहू, सहदेव साहू, राजू खान, अशोक बढ़ाई, प्रेमदास, हेमचंद साहू, लखन परमार, उमाशंकर प्रधान, अर्जुन साहू, विजय पटेल, तुलाराम, अमृत चौधरी, महेंद्र साव, शरद चंद्र पुरोहि, शंभूलाल नायक, भोज राम नायक, अरुण साहू, पूर्ण चंद साहू, टिकेश्वर सिदार, तुलाराम सिन्हायमुना सेन, मुरली यादव, प्रदीप कर, जितेंद्र प्रधान, डोलामणि साहू, दुखूसिग, शोभाराम बरिहा, तरुण सोनी, शत्रुघन बरिहा, युगल किशोर खुटे, उमा चरण कोसरिया, नारायण सारथी, मीडिया सलाहकार जर्नलिस्ट प्रकाश सिन्हा समेत नीलांचल सदस्यों का आभार व्यक्त किया।

JIVAN DAS

भारत अंचल के फाउंडर और ओनर है।संपर्क मो.न.-7354223749

Related Articles

मौसम
BALODA BAZAR Bhantapara
Back to top button