
नगर सुराज अभियान का नीलांचल संस्थापक श्री अग्रवाल ने किया शुभारंभ
बसना (महासमुंद)//नगर पंचायत बसना के सर्वांगीण विकास एवं जनमानस की समस्याओं का निवारण हेतु नीलांचल सेवा समिति के तत्वावधान में नगर के जनप्रतिनिधि व नगर पंचायत के अधिकारी-कर्मचारियों द्वारा जनसमस्या का समाधान होगा। शिविर का विधिवत शुभारंभ नीलांचल सेवा समिति के संस्थापक एवं पूर्व नगर पंचायत अध्यक्ष श्री सम्पत अग्रवाल ने भारत माता के छाया चित्र पर माल्यार्पण कर शुभारंभ किया।
श्री अग्रवाल ने बताया कि नगर के प्रत्येक व्यक्ति तक विकास पहुंचे केंद्र सरकार एवं राज्य सरकार की योजनाओं का विस्तार सही तरीके से हो लोगों को मूलभूत सुविधा का लाभ मिले और प्रत्येक व्यक्ति की समस्या का समाधान व निवारण हेतु सप्ताह में 1 दिन प्रत्येक सोमवार को जनसमस्या समाधान शिविर का आयोजन करने की बात कही गई।
इस दौरान नगर पंचायत अध्यक्ष गजेंद्र साहू, उपाध्यक्ष सुमित अग्रवाल, पार्षद शीत गुप्ता, पार्षद श्रीमती विनीता पवन अग्रवाल, डेनियल पीटर, पार्षद सोनू सोनवानी, पार्षद प्रतिनिधि अनीस धनानी, बसना सेक्टर प्रभारी कामेश बंजारा, विकास वाधवा, आकाश सिन्हा, सुमित अग्रवाल, वीरू गुप्ता, अमृत चौधरी, वीरेन्द्र बाग, कमलू यादव समेत नीलांचल के वार्ड प्रभारी व सदस्य उपस्थित रहे।