बसना

केंवटापाली:अष्ट प्रहरी नाम यज्ञ में शामिल हुए नीलांचल संस्थापक श्री सम्पत अग्रवाल के प्रतिनिधिमंडल

बसना (छत्तीसगढ़)// हिंदू नव वर्ष के पावन अवसर पर केंवटापाली में अष्ट प्रहरी नामयज्ञ का आयोजन किया गया। जिसमें नीलांचल सेवा समिति के संस्थापक एवं नगर पंचायत बसना पूर्व अध्यक्ष श्री सम्पत अग्रवाल के प्रतिनिधिमंडल के रूप में नगर पंचायत बसना अध्यक्ष गजेंद्र साहू, नीलांचल सेक्टर बसना प्रभारी कामेश बंजारा, नीलांचल सेक्टर गढ़फुलझर सह प्रभारी लोकनाथ साव, आकाश सिन्हा शामिल हुए, केंवटपालीवासी व समस्त क्षेत्रवासियों के द्वारा नीलांचल प्रतिनिधिमंडल का पुष्पहार, वस्त्र परिधान व श्रीफल से स्वागत किया गया।

तत्पश्चात नीलांचल प्रतिनिधिमंडल के द्वारा पूजा अर्चना कर समस्त क्षेत्रवासियों व आयोजक समिति की उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए हिंदू नववर्ष एवं चैत्र नवरात्र की हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं दी।

इस दौरान आयोजन समिति अध्यक्ष कुबेरसाय पटेल,सचिव पुरुषोत्तम साहू, कुमारसाय पटेल , सहनी पटेल, सुकरू पटेल, युधिस्ठिर साहू,मोनो पटेल, सुकरु पटेल, मुरली साहू, परमादो साव, आलेख पटेल,राधेश्याम पटेल, महेंद्र पटेल, सरपंच बीरेंद्र चौहान, उप सरपंच सुखराम कैवर्त, अरुण कैवर्ट,कैलाश, महेंद्र,रामाधार आदि उपस्थित रहे।

JIVAN DAS

भारत अंचल के फाउंडर और ओनर है।संपर्क मो.न.-7354223749

Related Articles

मौसम
BALODA BAZAR Bhantapara
Back to top button