
बसना
माता दरबार पहुंचकर पूजा अर्चना किये नीलांचल संस्थापक श्री सम्पत अग्रवाल
बसना(छत्तीसगढ़)//नीलांचल सेवा समिति के संस्थापक एवं पूर्व नगर पंचायत अध्यक्ष श्री सम्पत अग्रवाल नवरात्र के महापर्व पर माता दरबार पहुंच मां की पूजा अर्चना कर आशीर्वाद लिये तथा क्षेत्रवासियों की सुखमय जीवन की कामना की।
इस दौरान पुजारी सुशील महाराज, राधा महाराज, गोलू महाराज,सह सेक्टर प्रभारी आकाश सिन्हा, बंसुला सेक्टर प्रभारी उपेंद्र साव, पीआरओ अश्विनी प्रधान,खिलेश बरिहा व भारी संख्या में श्रद्धालु जन उपस्थित रहे।