
गढ़फुलझर:जन्मोत्सव (जलवा)कार्यक्रम में शामिल हुए नीलांचल संस्थापक श्री सम्पत अग्रवाल
बसना(छत्तीसगढ़)//गढ़फुलझर निवासी शिव नारायण अग्रवाल के घर पुत्र रत्न (लवनीश अग्रवाल) की प्राप्ति के शुभ अवसर पर जन्मोत्सव (जलवा) कार्यक्रम का आयोजन हर्षोल्लास के साथ किया गया।
खुशी के इस पल में नीलांचल सेवा समिति के संस्थापक एवं पूर्व नगर पंचायत अध्यक्ष श्री सम्पत अग्रवाल शामिल हुए तथा नवजात शिशु को प्यार दुलार देते अग्रवाल परिवार को बधाई दी।इस दौरान नीलांचल संयोजक हरजिंदर सिंह हरजू, सह प्रभारी व नीलांचल पीआरओ लोकनाथ साव, सेक्टर सचिव गजानंद पांडे, सह सचिव कुशल रात्रे, जोन प्रभारी जितेंद्र सिंह, जोन प्रभारी कायतपाली मोहनलाल डडसेना, ग्राम प्रभारी कायतपाली दुतियालाल सिदार, शिवनारायण अग्रवाल (दादा), जय नारायण अग्रवाल(पिता), काजल अग्रवाल (माता), लीलादेवी अग्रवाल (दादी), शंकरलाल अग्रवाल (छोटे दादा), मनीष अग्रवाल (छोटी दादी), विनोद प्रसाद अग्रवाल (नाना), अनिता अग्रवाल (नानी), युवा अध्यक्ष कान्हा अग्रवाल, प्रकाश अग्रवाल, रघुवीर प्रसाद अग्रवाल, महिपाल सिंह जटाल, जसवीर सिंह जटाल, गोलू अग्रवाल, आनंद मित्तल व समस्त अग्रवाल परिवार उपस्थित थे।