
नीलांचल निशुल्क एंबुलेंस की सहायता से इलाज के लिए रायपुर भेजा गया
बसना(छत्तीसगढ़)// नीलांचल सेवा समिति के संस्थापक एवं पूर्व नगर पंचायत अध्यक्ष श्री सम्पत अग्रवाल हमेशा से आगे बढ़कर लोगों के स्वास्थ्य के प्रति कई जागरूकता अभियान का आयोजन कराते रहते हैं, ताकि लोग स्वस्थ रहें, इस बात को ध्यान में रखते हुए नीलांचल संस्थापक के द्वारा क्षेत्रवासियों के लिए निशुल्क एंबुलेंस सेवा सहायता किया जा रहा है, जिसके माध्यम से घायल या बीमारी से ग्रसित लोग उचित समय रहते हैं हॉस्पिटल या क्लिनिक पहुंचकर अपना इलाज करा लेते हैं।इसी बीच एक दुखद घटना की खबर आने पर नीलांचल एंबुलेंस सेवा ने उचित समय पर अपनी सेवा प्रदान की जिसमें पिथौरा निवासी एस.के. नीरज की पत्नी व जनभागीदारी हिंदी विभाग कार्यरत श्रीमती पुष्पा नीरज एवं बसना कॉलेज की प्रिंसिपल सीमा अग्रवाल सड़क दुर्घटना में घायल हो गए थे। जिन्हें नीलांचल एंबुलेंस सेवा की सहायता से वी. वाई. हॉस्पिटल रायपुर भेजा गया, जहां इनका सकुशल इलाज जारी है।