
रेमडा: श्रीमद्भागवत कथा श्रवण करने पहुंचे श्री सम्पत अग्रवाल
बसना(छत्तीसगढ़)// ग्राम रेमडा के समस्त ग्रामवासी के द्वारा श्री हरि श्रीमद्भागवत कथा का आयोजन किया गया है।
जहां नीलांचल सेवा समिति संस्थापक एवं पूर्व नगर पंचायत अध्यक्ष श्री सम्पत अग्रवाल प्रभु श्री हरि का कथा श्रवण करने शामिल हुए।
आयोजक समिति सदस्यों के द्वारा श्री अग्रवाल का आत्मीय स्वागत किया गया। तत्पश्चात श्री अग्रवाल ने श्री हरि श्रीमद्भागवत पुराण की पूजा अर्चना कर आशीर्वाद लेते हुए समस्त ग्रामवासियों की सुखमय जीवन की मंगल कामना की।
आम जनमानस को संबोधित करते हुए श्री अग्रवाल ने नीलांचल सेवा समिति के जनसेवा कार्य रक्तदान शिविर, स्वास्थ्य शिविर, नेत्र जांच शिविर, नीलांचल निशुल्क एंबुलेंस सेवा इत्यादि के बारे में बताया व अधिक से अधिक नीलांचल सदस्यता लेकर सेवा का लाभ लेने को कहा।
इस दौरान नीलांचल जनसंपर्क अधिकारी एवं जोन प्रभारी लखन परमार, ग्राम प्रभारी ओम प्रकाश परमार, घसिया परमार, नरसिंह परमार, हरजीलाल परमार, हरिराम परमार, पंचराम परमार, विश्वनाथ परमार, खिलेश्वर परमार, ताम्रध्वज परमार, आसाराम, रामप्रसाद परमार, मोहन लखावत, उत्तरा परमार, रायमत बंजारा, विष्णु बंजारा
समेत ग्रामवासी उपस्थित रहे।