
नीलांचल जनसंपर्क टीम ने ग्राम छिबर्रा एवं राजाडेरा में विशेष बैठक का किया आयोजन, डॉ.सम्पत अग्रवाल के जनसेवा कार्यों की जानकारी देते हुए चर्चा किया गया।
पिथौरा,12 जून 2022/बसना विधानसभा क्षेत्र के ग्राम छिबर्रा एवं राजाडेरा में नीलांचल सेवा समिति की जनसंपर्क टीम के द्वारा विशेष बैठक आयोजित किया गया। जिसमें नीलांचल सेवा समिति के संस्थापक एवं नगर पंचायत पूर्व अध्यक्ष डॉ.सम्पत अग्रवाल के द्वारा नरसेवा नारायण सेवा की परिकल्पना को साकार करते हुए निस्वार्थ भाव से किये जा रहे स्वास्थ्य संबंधी सेवा कार्य जैसे नीलांचल निशुल्क एंबुलेंस सेवा, निशुल्क उपचार सेवा, स्वास्थ्य शिविर,नेत्र शिविर, रक्तदान शिविर इत्यादि के बारे में महत्वपूर्ण जानकारी दी गई एवं अधिक से अधिक नीलांचल सेवा समिति की सदस्यता लेकर लाभ लेने के लिए प्रोत्साहित किया। एवं जनसेवा कार्यों पर चर्चा किया गया।
इस दौरान नीलांचल जनसंपर्क टीम से के.के. शर्मा,अश्वनी प्रधान, मोनिका मैथ्यूज, तेजेश्वरी पाण्डेय, लोकनाथ खुंटे,विजय पटेल, उद्धव पटेल के साथ ग्राम छिबर्रा में तीरथराम पटेल, मेकसिंग यादव, लच्छीराम सिन्हा, लक्ष्मण निर्मलकर, रामसिंग निर्मलकर, ईश्वर निर्मलकर, धनीराम यादव, तुलस यादव, ललित नारायण यादव, रूपसिंग यादव, सालिकराम यादव, पीतांबर यादव, खिरोदनी सिन्हा, मितानिन दशोदा, सुकराम यादव, राधाबाई निर्मलकर, पीली बाई निर्मलकर, अमेरिका यादव,खेजइबाई, कलश बाई केजा बाई, हेमबाई पटेल, श्यामबाई यादव, जानकी निर्मलकर,वृंदाबाई, सरस्वती निर्मलकर, समारी यादव एवं ग्राम राजाडेरा में राहुल अग्रवाल, भानबाई, सबिता बाई, कुमारी ध्रुव,गंगाबाई, संतोष यादव, डीगेश्वरी यादव, बुधियारीन, सावित्री ठाकुर, बेना बाई, लीला ठाकुर, बसंता ठाकुर, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता नूराबाई ठाकुर सहित बड़ी संख्या में ग्रामवासी उपस्थित रहे।