
बसना
डॉ.सम्पत अग्रवाल ने दो लोगों को भेजा रायपुर, लीवर संबंधी बीमारी एवं पैर का होगा इलाज
बसना,26 मई 2022 // नीलांचल सेवा समिति के संस्थापक एवं नगर पंचायत पूर्व अध्यक्ष डॉ.सम्पत अग्रवाल के द्वारा आज अजगरखार (बिजराभांठा) निवासी अहिल्या विश्वकर्मा (26वर्ष)/अंजोर सिंह विश्वकर्मा को पैर के इलाज एवं सलडीह निवासी मालती सोनवानी (51वर्ष)/रतीलाल सोनवानी लिवर संबंधी बीमारी के इलाज के लिए नीलांचल निशुल्क एंबुलेंस सेवा से नीलांचल सेक्टर प्रभारी संतलाल नायक, टिकेश्वर सिदार एवं नीलांचल सदस्यों की उपस्थिति में निशुल्क उपचार कराने रायपुर भेजा गया।
जहां विशेषज्ञों की देखरेख में इलाज किया जाएगा। इस जनसेवा कार्य को देखकर गांव वालों ने जय जगन्नाथ जय नीलांचल के जयकारा लगाया।