
सरायपाली
शोक कार्यक्रम में हुए शामिल डॉ. सम्पत अग्रवाल के प्रतिनिधि, स्व.पुष्पा बरिहा को दी श्रद्धाजंलि
सरायपाली(छत्तीसगढ़)/ जूडो कराटे के राष्ट्रीय कोच एवं गोल्ड मेडलिस्ट खिलेश बरिहा की मामी एवं ग्राम लोहड़ीपुर निवासी चैतराम बरिहा की धर्मपत्नी श्रीमती पुष्पा बरिहा का आकस्मिक निधन हो गया।
जिनके शोक कार्यक्रम में नीलांचल सेवा समिति के संस्थापक एवं नगर पंचायत पूर्व अध्यक्ष डॉ.सम्पत अग्रवाल के प्रतिनिधि गृह निवास लोहडीपुर पहुंचे तथा स्व.पुष्पा बरिहा को श्रद्धाजंलि अर्पित कर परिजन को साल-श्रीफल भेंट किया।
इस दौरान नीलांचल जनसंपर्क अधिकारी अश्वनी प्रधान,विजय पटेल,लोकनाथ खुंटे,मीता बरिहा,लोचन बरिहा,शुकलाल बरिहा समेत शोकाकुल परिवार के परिजन उपस्थित थे।