
रामकथा त्याग व समर्पण की कथा है : डॉ. सम्पत अग्रवाल
बसना,03 जून 2022/ बसना अंचल के ग्राम पिलवापाली में श्रीराम चरित्र मानस रामायण कथा का आयोजन किया गया। जिसमें दूरस्थ अंचल के अनेक मानस मंडलियों ने भाग लिया। यहां आयोजित श्रीरामचरितमानस कथा में कथा रसपान करने पहुंचे नीलांचल सेवा समिति के संस्थापक एवं नगर पंचायत पूर्व अध्यक्ष डॉ.सम्पत अग्रवाल ने भगवान मर्यादा पुरुषोत्तम श्रीरामचंद्रजी का पूजा-अर्चना की। साथ ही ग्रामीणों एवं आयोजकों को बधाई देते हुए डॉ. सम्पत अग्रवाल ने कहा कि रामकथा जीवन को सुंदर एवं सुखमय बनाता है, राम कथा त्याग एवं समर्पण की कथा है।
उन्होंने कहा कि वर्तमान समय में लोग अपनी सुख शांति का आधार धन को मानते है और वहीं रामकथा बताती है कि सुख शांति का आधार प्रेम, त्याग एवं भाईचारा है। चारों भाइयों का प्रेम,एकता और त्याग अतुलनीय है। भगवान राम को वनवास होने पर राज पाठ भरत को सौंप दिया गया लेकिन भरत ने बड़े भाई के रहते सिंहासन पर बैठना स्वीकार नहीं किया। वह सिंहासन पर भगवान राम के चरण पादुका को रखकर नित्य प्रतिदिन पूजा करते थे। जैसे भगवान राम ने सभी सुख सुविधा को त्याग कर 14 वर्ष वन में बिताया उसी तरह भारत ने भी राज्य के ठाठ बाठ को छोड़कर, सभी सुख सुविधा को त्याग कर वनवासी की तरह जीवन बिताते रहा। इनका त्याग और समर्पण पूरे मानव समाज के लिए प्रेरणादायक हैं।
डॉ.सम्पत अग्रवाल ने आगे कहा नीलांचल सेवा समिति के द्वारा किए जा रहे जनसेवा कार्य नीलांचल निशुल्क एंबुलेंस सेवा, निशुल्क उपचार सेवा, स्वास्थ्य शिविर, नेत्र जांच शिविर, रक्तदान शिविर सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन, खिलाड़ियों को राष्ट्रीय एवं अंतर्राष्ट्रीय स्तर तक पहुंचाने खेलों का आयोजन इत्यादि के बारे में बताया।
इस दौरान नगर पंचायत अध्यक्ष गजेंद्र साहू, निलांचल गढ़फुलझर संयोजक हरजिंदर सिंह, गढ़फुलझर सह प्रभारी लोकनाथ साव, जगपाल सिंग जटाल, सेक्टर सचिव गजानंद पांडे, सरपंच मोहन साव, ग्राम गौटिया जयधर खुंटे,सतपती, सरपंच संघ अध्यक्ष रमेश पटेल, अश्विनी कोसरिया, मदन खुंटे, रोहित कोसरिया, धागाराम, भूपेंद्र खुंटे, सेतलाल, मुकेश कोसरिया, नरेंद्र खुंटे, चिंतादास वैष्णव, सुरेश खुंटे, महेंद्र खुंटे, किशन कोसरिया, पुरुषोत्तम पटेल, कुंजमन मिरी, मुकेश साव, गुनसाय मिरी, बिनकर कोसरिया, जुगल किशोर खुंटे, सुबेसिंग चौहान सहित बड़ी संख्या में ग्राम वासी उपस्थित रहे।