
विश्व शांति अखण्ड ब्रह्मयज्ञ में शामिल हुए डॉ. सम्पत अग्रवाल के प्रतिनिधि, पूजा अर्चना कर मानव कल्याण की कामना की।
बसना(छत्तीसगढ़)/बसना अंचल के ग्राम परसकोल में मानव कल्याण, विश्व कल्याण के लिए विश्व शांति अखण्ड ब्रह्मयज्ञ का आयोजन किया गया। यहां आयोजित कार्यक्रम में नीलांचल सेवा समिति के संस्थापक एवं नगर पंचायत पूर्व अध्यक्ष डॉ. सम्पत अग्रवाल के प्रतिनिधिमंडल शामिल हुए एवं पूजा अर्चना कर विश्व कल्याण की कामना की। तत्पश्चात आयोजक समिति के द्वारा सनातन संस्कृति के परंपरा अनुसार श्रीफल, पुष्पहार व अंगवस्त्र से सम्मानित किया गया।
नीलांचल प्रतिनिधि ने अपने संबोधन में डॉ.सम्पत अग्रवाल के द्वारा क्षेत्रवासियों के हित के लिए किए जा रहे जनसेवा कार्यों नीलांचल निशुल्क एंबुलेंस सेवा, निशुल्क उपचार सेवा, स्वास्थ्य शिविर, नेत्र जांच शिविर, रक्तदान शिविर, सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन, खेल खिलाड़ियों को आगे बढ़ाने आयोजित प्रतियोगिता के बारे में विस्तार से बताया तथा अधिक से अधिक नीलांचल की सदस्यता लेकर सेवा कार्यों का लाभ लेने एवं स्वस्थ रहने की बात कही।
इस दौरान बाबा निरंजन दास, बाबा विश्वनाथ, बाबा पितांबर,नीलांचल मुख्यालय प्रभारी एवं विधिक सलाहकार शीत गुप्ता, सेक्टर प्रभारी कामेश बंजारा, राजन साहू, परमेश्वर यादव, भूपेंद्र पटेल, सुदाम साहू, विजय प्रधान, राजेश गढतिया, हेमसागर बुडेक, जन्मजय साव, देव, काशीनाथ साहू, नारायण प्रधान, उसत त्यागी, राजकुमार, चतुर साहू, शौकी लाल साहू, संतराम यादव, राजीम साहू, शंकर प्रधान, सीताराम बुडेक, अमृतलाल साहू, गणपत साहू सहित बड़ी संख्या में ग्रामवासी उपस्थित रहे।