
बसना
वैवाहिक कार्यक्रम में शामिल हुए डॉ.सम्पत अग्रवाल के प्रतिनिधि, कीर्ति को विवाह की बधाई दी।
बसना(छत्तीसगढ़)//नीलांचल सेवा समिति के संस्थापक एवं नगर पंचायत पूर्व अध्यक्ष डॉ. सम्पत अग्रवाल के प्रतिनिधि विवाह कार्यक्रम में पोटापारा पहुंचकर अयबन पटेल की सुपुत्री “कीर्ति (नंदनी)” को विवाह की बधाई व शुभकामनाएं दी।
इस दौरान नीलांचल जनसंपर्क टीम से के.के. शर्मा, मोनिका मैथ्यूज,तेजेश्वरी पाण्डेय, विजय पटेल, उद्धव पटेल सहित परिवार के परिजन उपस्थित थे।