
बसना
शोक कार्यक्रम में शामिल हुए डॉ.सम्पत अग्रवाल के प्रतिनिधि , स्व. चंद्रमणी साव को श्रद्धाजंलि अर्पित की।
बसना, 9 जुलाई 2022 / बसना अंचल के ग्राम बंसुला निवासी श्री चंद्रमणी साव (विराट राईस मील के मालिक) का आकस्मिक निधन हो गया।जहां शोक कार्यक्रम में नीलांचल सेवा समिति के संस्थापक एवं नगर पंचायत पूर्व अध्यक्ष डॉ.सम्पत अग्रवाल के प्रतिनिधि शामिल हुए एवं स्व. चंद्रमणी साव को श्रद्धाजंलि अर्पित कर शोक प्रकट करते परिजन को साल-श्रीफल भेंट किए।
इस दौरान बृजेश साव,नगर पंचायत अध्यक्ष गजेंद्र साहू ,सेक्टर प्रभारी उपेन्द्र साव,गढफुलझर संयोजक हरजिंदर सिंह हरजू, बसना सेक्टर प्रभारी कामेश बंजारा, कार्यालय प्रभारी प्रताप साव, गढफुलझर सह प्रभारी लोकनाथ साव सहित परिवार के परिजन उपस्थित थे।