
डॉ.सम्पत अग्रवाल के जनसेवा कार्यों की हुई चर्चा, जनसंपर्क टीम ने बैठक आयोजित कर 50 लोगों को नीलांचल सेवा समिति की सदस्यता दिलाई।
पिथौरा / नीलांचल सेवा समिति की जनसंपर्क टीम के द्वारा बसना अंचल के ग्राम ताला में बैठक आयोजित किया गया। जिसमें नीलांचल सेवा समिति के संस्थापक एवं नगर पंचायत पूर्व अध्यक्ष डॉ.सम्पत अग्रवाल के द्वारा नरसेवा-नारायण सेवा की तथ्य को साकार रूप देते हुए निस्वार्थ भाव से किये जा रहे स्वास्थ्य संबंधी सेवा कार्य जैसे नीलांचल निशुल्क एंबुलेंस सेवा, निशुल्क उपचार सेवा, स्वास्थ्य शिविर,नेत्र शिविर,रक्तदान शिविर, शिक्षा,खेल-खिलाड़ियों को राष्ट्रीय स्तर तक पहुंचाने इत्यादि के बारे में महत्वपूर्ण जानकारी दी गई एवं अधिक से अधिक संख्या में नीलांचल सेवा समिति की सदस्यता लेकर जनसेवा कार्यों का लाभ लेने की बात कही।
इस दौरान जनसंपर्क टीम ने ग्राम ताला में 50 लोगों को नीलांचल सेवा समिति की सदस्यता दिलाकर स्वागत सम्मान किया।
इस विशेष बैठक में नीलांचल जनसंपर्क टीम से केके शर्मा,अश्वनी प्रधान के साथ ग्राम ताला में सनेत प्रधान, चिंतामणी भोई, पद्मनी, तेजकुमार, अमिता, पद्मलया, अंबिका, प्रेमशीला, तुलसा, परीक्षित,खिरोदनी , नरेश, अलादिनी, बसंत, दथरथ, तिलक, मदना, राधेश्याम, लता, लक्ष्मी, चंद्रशेखर, रामबाई, अनीता, दीपांजलि, अंजन, सिरतुला, अमन, सहदेव, वचन, राधा, चंचला, दुतिका, सादराम, लता, सुमिषा, यशोदा, हाराधन, बिहारीलाल, दयानिधि, सीमा, छबीलाल,राधिका, मुरलीधर,प्रमिला, किशोर, आजाद साहू सहित बड़ी संख्या में ग्रामवासी उपस्थित थे।