
बसना
डॉ.सम्पत अग्रवाल ने नीलांचल ध्वज दिखाकर कांवड़ यात्रा का किया शुभारंभ, 70 चार पहिया वाहनों में 1000 से अधिक लोग यात्रा में शामिल हुए।
बसना/ प्रति वर्ष की भांति इस वर्ष भी आज सावन माह के तृतीय सोमवार को नीलांचल सेवा समिति के तत्वधान में 108 फीट का भव्य कावड़ यात्रा निकाली गई, यह यात्रा नरसिंगनाथ (उडीसा) से आरंभ होकर चिराल नदी होते हुए बसना नगर स्थित शिव मंदिर में जलाभिषेक करेंगे।
इस भव्य यात्रा में 70 चार पहिया वाहनों में नीलाचल सेवा समिति के सेक्टर प्रभारी एवं पदाधिकारी सहित 1000 से भी अधिक क्षेत्रवासी शामिल हुए, इस भव्य कावड़ यात्रा को नीलांचल सेवा समिति संस्थापक एवं नगर पंचायत पूर्व अध्यक्ष डॉ.सम्पत अग्रवाल ने शहीद वीर नारायण सिंह चौक से नीलांचल ध्वज दिखाकर यात्रा का शुभारंभ किया।