
बसना
स्वतंत्रता दिवस 2022 : डॉ.सम्पत अग्रवाल के प्रतिनिधिमण्डल ने शहीद गौतम पाण्डेय को किया नमन, बड़े भाई को शाल, श्रीफल से सम्मान किया।
बसना । देश के 75 वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर नीलांचल सेवा समिति के संस्थापक एवं नगर पंचायत पूर्व अध्यक्ष डॉ.सम्पत अग्रवाल के प्रतिनिधिमण्डल ने गढफुलझर स्थित सोसाइटी चौक में शहीद गौतम पाण्डेय के प्रतिमा में दीप प्रज्ज्वलित,श्रद्धा सुमन अर्पित कर माल्यार्पण किया एवं उनके बड़े भाई पुरुषोत्तम पाण्डेय का शाल,श्रीफल से सम्मान किया तथा राष्ट्रगान गाकर भारत माता की जय,जय हिंद, वंदे मातरम, जय जवान जय किसान के जयकारे लगाए।
इस अवसर पर नीलांचल सेवा समिति गढफुलझर सह प्रभारी लोकनाथ साव, जितेंद्र सिंह बंटी, महेंद्र प्रधान, जय नारायण अग्रवाल, कुशल रात्रे,उग्रेसन सोनी, गोपाल साव, देवेंद्र डडसेना, कान्हा अग्रवाल, किशन रात्रे व नीलांचल सेवा समिति के सदस्य सहित ग्रामवासी शामिल हुए।