महासमुन्द

गुरुकुल व वैदिक साधना केन्द्र हेतु संकल्प यज्ञ

महासमुंद (छत्तीसगढ़ )//छत्तीसगढ़ प्रांतीय आर्य प्रतिनिधि सभा के यशस्वी प्रधान आचार्य अंशु देव जी की प्रेरणा तथा अग्निदूत पत्रिका के कुशल संपादक आचार्य कर्मवीर जी शास्त्री के सत्प्रयासों से मंगलवार को अलेख महिमा आश्रम कटंगपाली (सोनपुरी ) जिला महासमुंद छत्तीसगढ़ में बोध उत्सव (महाशिवरात्रि ) के अवसर पर हवन (यज्ञ) किया गया । छत्तीसगढ़ प्रांतीय आर्य प्रतिनिधि सभा के कोषाध्यक्ष श्री चतुर्भुज आर्य जी ने प्रसन्नता व्यक्त करते हुए कहा कि कोषाध्यक्ष होने के नाते उक्त संस्था के संरक्षण संवर्धन में मेरा भरसक प्रयत्न रहेगा ।इस अवसर पर संरक्षक श्री रवींद्र दास बाबा जी ने तथा सह संरक्षक श्री देवराज दास बाबा जी ने अपना आशीर्वचन सभी को प्रदान किया । कार्यक्रम का संचालन करते हुए आचार्य प्रेम प्रकाश शास्त्री ने संस्था के चहुंमुखी विकास व उद्देश्य के बारे में प्रकाश डाला । दर्शन योग महाविद्यालय रोजड़, गुजरात के सुयोग्य स्नातक दर्शनशास्त्र में पारंगत महर्षि दयानंद और वैदिक परंपरा के संरक्षण हेतु अपने संपूर्ण जीवन को होम कर देने वाले त्यागी, निर्मोही व यज्ञ के ब्रम्हा आचार्य निर्मल जी ने अपने दीर्घ अनुभव से आश्रम की प्रासंगिकता के बारे में बहुमूल्य सुझाव रखा। आचार्य विश्वामित्र जी ने सुमधुर भजन प्रस्तुत किया। मुख्य यजमान आनंद भोई जी, भागीरथी प्रधान जी, गणेश जी, श्री सत्यप्रकाश साहु (सोशल मीडिया वालेंटियर संपर्क प्रभारी भाजपा जिला महासमुंद), भूमि दानदाता श्री अनन्तराम कर जी (नवापारा), प्रशांत आर्य जी, सम्पत जाल जी (सपत्नीक), सहदेव भोई जी, किशोर भोई जी, कंचन भोई जी, दशरथ पटेल जी, भागीरथी प्रधान जी (सपत्नीक, दोनों पुत्र ), उत्तम पटेल (सपत्नीक), श्रवण कुमार साहु जी (बरपाली उडी़सा), चित्रसेन पटेल जी, श्री शंकर भोई सिरपुर, श्री खुशीराम पांडे जी, श्री अनमोल साहु, श्रीमती हरिप्रिया जी, पुत्री संस्कृति, आर्यसमाज के श्रद्धालु जन तथा आसपास के ग्रामीण उपस्थित रहे। सभी ने तन मन धन से आश्रम के उत्थान के लिए संकल्प लिया। धन्यवाद ज्ञापन व शांति पाठ के साथ बैठक संपन्न हुई।

JIVAN DAS

भारत अंचल के फाउंडर और ओनर है।संपर्क मो.न.-7354223749

Related Articles

मौसम
BALODA BAZAR Bhantapara
Back to top button