
नीलांचल सेवा समिति ने श्री राधे कीर्तन मंडली को किया साउंड सिस्टम भेंट, भाजपा नेता डॉ.सम्पत अग्रवाल ने दी शुभकामनाएं
नीलांचल सेवा समिति पिरदा सेक्टर प्रभारी उत्तर पटेल, सह प्रभारी शिशुपाल प्रधान श्री राधे कीर्तन मंडली को साउंड सिस्टम भेंट करते हुए।
बसना। कहते हैं कि जनसेवक व दानी पुरुषों की सोच और जनसेवा करने वाली संस्थाओं की कार्यशैली हमेशा अलग होती है। वे हमेशा सकारात्मक सोच रखते हैं। इसी कड़ी में आज नीलांचल सेवा समिति की ओर ग्राम सीतापुर की श्री राधे कीर्तन मंडली को नीलांचल सेवा समिति के संस्थापक एवं नगर पंचायत बसना पूर्व अध्यक्ष भाजपा नेता डॉ.सम्पत अग्रवाल के प्रतिनिधि नीलांचल सेवा समिति पिरदा सेक्टर प्रभारी उत्तर पटेल एवं सह प्रभारी शिशुपाल प्रधान ने साउंड सिस्टम भेंट किया। भाजपा नेता डॉ.सम्पत अग्रवाल ने श्री राधे किर्तन मण्डली को बधाई व शुभकामनाएं देते हुए कहा कि कीर्तन से समाज का वातावरण पवित्र और भाईचारे की भावना बढ़ती है। समाज के सांस्कृतिक विरासत को दूषित वातावरण से बचाने के लिए सत्संग व कीर्तन इत्यादि अपना अहम भूमिका निभाते हैं। कीर्तन मंडलियों को प्रोत्साहित करना नीलांचल सेवा समिति का प्रमुख उद्देश्य है। इस मौके पर जन्मजय प्रधान, प्रभात विशाल, नवीन प्रधान, प्रफुल प्रधान, विजय शंकर प्रधान, रविन्द्र प्रधान, विमल विशाल, हरिशंकर, गुलाब भोई, नमन भोई आदि मौजूद रहें।