
स्वास्थ्य के अधिकार के साथ-साथ मितानिन बहनें महिला सशक्तीकरण जैसे सामाजिक मुद्दों पर भी बेहतर कार्य कर रही हैं : डॉ.सम्पत अग्रवाल, पिथौरा में मितानिन दिवस सम्मान समारोह का हुआ आयोजन
पिथौरा. नीलांचल सेवा समिति के संस्थापक व नगर पंचायत बसना पूर्व अध्यक्ष एवं लोकप्रिय भाजपा नेता आदरणीय डॉ.सम्पत अग्रवाल जी के नेतृत्व में मितानिन दिवस के अवसर पर मितानिन दिवस सम्मान समारोह का आयोजन आज पिथौरा नगर स्थित श्री गुरु तेगबहादुर धर्मशाला में सुबह 9:00 बजे आयोजित किया गया. जिसमें बड़ी संख्या में मितानिन बहनें शामिल होकर कार्यक्रम को भव्यता प्रदान की. सर्वप्रथम डॉ.सम्पत अग्रवाल ने भारत माता के छायाचित्र पर दीप प्रज्ज्वलित, पूजा अर्चना एवं माल्यार्पण कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया,सभी मितानिन बहनों के द्वारा डॉ. सम्पत अग्रवाल एवं अतिथियों का पुष्पगुच्छ से स्वागत किया गया. डॉ.सम्पत अग्रवाल ने मितानिन बहनों का साड़ी से सम्मान किया तथा मितानिन बहनों को बधाई और शुभकामनाएं दी।
डॉ.सम्पत अग्रवाल जी ने सम्बोधित करते हुए कहा कि मितानिन बहनों का कार्य ग्रामीण क्षेत्र में स्वास्थ्य सुविधा दिलाने के लिए बहुत महत्वपूर्ण होता हैं। उनके द्वारा बच्चों को टीका लगने से लेकर, गर्भवती महिलाओं की देखरेख करना, अस्पताल ले जाना, बच्चा को स्वस्थ रखने के लिए पोषण आहार संबंधी जानकारी देने का काम जिम्मेदारी से किया जाता है।
शुरुआत में मितानिन बहनों द्वारा मातृ स्वास्थ्य, शिशु स्वास्थ्य और पोषण के विषयों से अपना कार्य शुरू किया गया था। फिर उन्होंने मलेरिया, दस्त, टी.बी. और कुष्ठ जैसे रोगों से लड़ने में बड़ी भूमिका निभानी शुरू की और आज मितानिन बहनें गांव में कई तरह के कार्य कर रहे है जैसे- जचकी, टीकाकरण, बच्चों का वजन करना, आहार की जानकारी देना, नवजात के सात लक्षण इसके अतिरिक्त मलेरिया, दस्त, निमोनिया, बीमार नवजात, टीवी, कुष्ठ, पीलिया, कुपोषण, कृमि, गर्भवती पंजीयन, प्रसव पूर्व चार जांच, संस्थागत प्रसव, महिलाओं की खास समस्याएं, मानसिक स्वास्थ्य, बी.पी., शुगर आदि के लिए भी समुदाय को सेवाओं से जोड़ रही हैं। वे स्वास्थ्य समस्याओं पर जागरूकता बढ़ाने, उचित सलाह देने और सामान्य बीमारियों के लिए प्राथमिक इलाज देने का काम कर रही हैं। स्वास्थ्य के अधिकार के साथ-साथ मितानिन बहनें महिला सशक्तीकरण जैसे सामाजिक मुद्दों पर भी बेहतर कार्य कर रही हैं। वे शासन की अनेक कल्याणकारी योजनाओं के अधिकार से समुदाय को जोड़ रही हैं।
आजादी के 75 साल बाद भी बच्चों में कुपोषण, गर्भवती महिलाओं में खून की कमी है। इसे दूर करने के लिए सरकार ने अनेक योजनाएं चलाई है। इन योजनाओं का लाभ जरूरतमंद को अवश्य मिले, इस दिशा में मितानिनों का प्रयास होना चाहिए। उन्होंने मितानिनों को प्रत्येक ग्रामीणों के संपर्क में रहने की अपील करते हुए कहा कि आप लोगों का नियमित संपर्क कई लोगों के लिए वरदान बन सकती है। योजनाओं का लाभ जरूरतमंद तक पहुंच सकता है। आज मितानिन सम्मान समारोह का आयोजन का उद्देश्य आपके द्वारा किए जा रहे प्रशंसीय कार्यों का सम्मान करना है।
इस अवसर पर सेक्टर प्रभारी विक्की सलूजा,यशवंत छाबड़ा,एमटी निलीमा मोनिका मैथ्यूज, ब्लॉक समन्वयक मेरी कुहुक, ब्लॉक समन्वयक विदेशनी गार्ड़िया , सह प्रभारी जतिन ठक्कर,सह प्रभारी कोमल महंती, लक्ष्मी दीप,तेजश्वरी पांडेय, पदुमलाल साहू, प्रेमशंकर प्रधान, रक्षपाल निषाद, प्रहलाद बूड़ेक, एमटी गुणवंती निषाद, भारती वर्मा, किरण कोसरिया, बबीता ग्वाल, किरण सोना, सीमा यादव, दुर्गा, अहिल्या बरिहा, दुर्गा पटेल ,कामिनी नंद, सुनीता साहू ,केकयी नाग, सुलोचना चौहान,वरिष्ठ पत्रकार रजिंदर खनुजा, पत्रकार विजय गुप्ता, पत्रकार राजा शुक्ला, पत्रकार गौरव चंद्राकर, पिथौरा तहसील साहू संघ अध्यक्ष नोहर दास साहू, कीर्ति पांडे, ऋषिकेश शुक्ला, मितानिन बहनों सहित नगरवासी उपस्थित रहें.