
गौरव पथ निर्माण भूमिपूजन कार्यक्रम में डॉ.सम्पत अग्रवाल हुए शामिल
बसना. नगर में गौरव पथ का निर्माण के लिए भूमि पूजन कार्यक्रम रखा गया, जहाँ नीलांचल सेवा समिति के संस्थापक व नगर पंचायत बसना पूर्व अध्यक्ष एवं भाजपा नेता डॉ. सम्पत अग्रवाल शामिल हुए एवं पूजा अर्चना कर गौरव पथ निर्माण कार्य का भूमि पूजन कार्यक्रम में शामिल हुए। नगर पंचायत पदाधिकारियों ने उत्साह से पूर्व नगर पंचायत अध्यक्ष डॉ सम्पत अग्रवाल जी का पुष्पहार से स्वागत सम्मान किया। डॉ सम्पत अग्रवाल ने समस्त नगरवासियों को गौरव पथ निर्माण कार्य की बधाई एवं शुभकामनाएं दी और कहा कि नगर में गौरव पथ का निर्माण होना बडे़ ही गौरव की बात है.
इस अवसर पर विधायक रा जा देवेंद्र बहादुर सिंह, नगर पंचायत अध्यक्ष गजेंद्र साहू, कृषि उपज मंडी अध्यक्ष मनजीत सिंह सलूजा, मुख्य नगरपालिका अधिकारी अशोक कुमार सलामे, तैकिर सरवर दानी, तनवीर सईद ख्वाजा, इश्तियाक खैरानी, विजय साहू, विवेक दास, भोलसिंग सिदार, मंदाकिनी साहू, नरेंद्र साव, खालिद दानी, रंजीत सलुजा, रविशंकर कश्यप, अविलाश कुमार, प्रकाश जैन, रतन अग्रवाल, गौतम बंजारा, चरणजीत सिंह छाबड़ा सहित नगरवासी मौजूद थे.