
ग्राम केंवटापाली एवं पठियापाली में आयोजित क्रिकेट प्रतियोगिता में शामिल हुए भाजपा नेता डॉ.सम्पत अग्रवाल, कहा-ग्रामीण क्षेत्रों से ही निकलती हैं अंतर्राष्ट्रीय स्तर की प्रतिभाएं
बसना. नीलांचल सेवा समिति कुरचुण्डी सेक्टर के ग्राम केंवटापाली में बजरंग इलेवन क्रिकेट क्लब द्वारा आयोजित क्रिकेट प्रतियोगिता एवं धनापाली सेक्टर के ग्राम पठियापाली में स्व.दिपेश साहू की स्मृति में आयोजित क्रिकेट प्रतियोगिता में मुख्य अतिथि के तौर पर नीलांचल सेवा समिति के संस्थापक व नगर पंचायत बसना पूर्व अध्यक्ष एवं वरिष्ठ भाजपा नेता डॉ. सम्पत अग्रवाल शामिल हुए, आयोजन समिति के द्वारा डॉ.सम्पत अग्रवाल का फुलमाला से भव्य स्वागत सम्मान किया गया।इस दौरान डॉ.सम्पत अग्रवाल ने बंसुला व केरामुण्डा तथा ठुठापाली व धनापाली के बीच मैच के लिए टॉस कराकर मैच प्रारंभ किया एवं खिलाड़ियों और आयोजकों से परिचय प्राप्त कर उनका उत्साहवर्धन किया।और इसी तरह खेल भावना के साथ निरंतर खेलते रहने की अपील भी की।
भाजपा नेता डॉ.सम्पत अग्रवाल ने कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों से ही अंतर्राष्ट्रीय स्तर की खेल प्रतिभाएं निकलती हैं और यही प्रतिभाएं देश विदेश में अपने क्षेत्र अपने गांव का नाम रोशन करते हैं। उन्होंने आगे नीलांचल सेवा समिति के द्वारा नर सेवा नारायण सेवा की कल्पना को साकार करते निस्वार्थ भाव से किये जा रहे समस्त स्वास्थ्य संबंधी जनसेवा कार्यो जैसे नीलांचल निशुल्क एंबुलेंस सेवा,उपचार सेवा,स्वास्थ्य शिविर, नेत्र जांच शिविर, रक्तदान शिविर, खेल खिलाड़ियों को आगे बढ़ाने, सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन, मंदिरों का जीर्णोद्धार,पीने योग्य जल की व्यवस्था, शिक्षण संस्थानों में सहयोग,तीर्थ यात्रा इत्यादि जन सेवा कार्यों के बारे में बताया।
इस मौके पर ग्राम केंवटापाली में कैलाश साहू, पूर्णानन्द पटेल, कामेश्वर सोनी, बृजेश यादव, हेमचंद साव, जगतराम पटेल, हेमचंद साहू, इन्द्रमणी कैवर्त, परमानन्द पटेल, बीकेश्वर पटेल, जितेश पटेल, ओमकुमार पटेल, गोपाल पटेल, रुपानंद पटेल, दिग्विजय पटेल, अंकित साव, कमलेश पटेल, लुकेश साव, नरेश साव, अश्वनी कुमार, मोहन पटेल, तेजश्वी पटेल, रुपेन्द्र पटेल व ग्रामीणजन तथा ग्राम पठियापाली में ग्राम पंचायत भठोरी सरपंच बृजेश यादव, योगेश साहू, त्रिलोचन भोई, चिंतामणी प्रधान, सुनील भोई, रबिला भोई, धरमादास, सुबल, उग्रसेन साहू, श्रवणदास, सुनील जगत, अजय जगत, नेपाल जगत, मुकेश साहू, अशोक जगत, श्यामलाल नाग, शांतिलाल सोनी, धनीराम साहू, सुरेन्द्र कुमार, पीताम्बर सहित खेलप्रेमी दर्शकगण उपस्थित रहें।