
ग्राम सिरको में आयोजित क्रिकेट प्रतियोगिता के समापन समारोह में शामिल हुए भाजपा नेता डॉ. सम्पत अग्रवाल
बसना अंचल के ग्राम सिरको में युवा शक्ति क्रिकेट क्लब के तत्वाधान में क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसका आज समापन समारोह नीलांचल सेवा समिति के संस्थापक व नगर पंचायत बसना पूर्व अध्यक्ष एवं वरिष्ठ भाजपा नेता डॉ. सम्पत अग्रवाल के मुख्य आतिथ्य में सम्पन्न हुआ, मुख्य अतिथि का स्वागत आयोजन समिति के द्वारा पुष्पगुच्छों से किया गया।
इस दौरान डॉ.सम्पत अग्रवाल ने जमड़ी एवं सपोस के बीच फाइनल मैच के लिए टॉस कराकर मैच प्रारंभ किया एवं खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर उनका उत्साहवर्धन किया। इस प्रतियोगिता के प्रथम स्थान सपोस, द्वितीय स्थान जमड़ी को डॉ.सम्पत अग्रवाल ने नगद राशि व ट्रॉफी से पुरस्कृत कर उन्हें बधाई दी। इस मौके पर उन्होंने खेल भावना के साथ खेले जाने पर खिलाडियों के ध्यान आकृष्ट कराया।
इस अवसर पर डॉ. सम्पत अग्रवाल ने अपने उद्बोधन में कहा कीआज हमारे ग्राम सिरको के युवा साथियो ने एकजुटता का परिचय देते हुए आपसी समरसता के साथ, भाई चारे के साथ एक साथ मिलकर एक बढ़िया महौल में क्रिकेट प्रतियोगिता का सफल आयोजन किया है,हमें अपने जीवन में निश्चित रूप से खेल के प्रति लगाव होना चाहिए, स्वस्थ रहने के लिये भी हमें खेल खेलना जरूरी है,मानसिक – शारीरिक संतुलन के लिए खेल अतिआवश्यक है,खेल से हमारे शरीर को हमेशा लाभ मिलता है।
इस मौके पर बंसुला सेक्टर प्रभारी उपेन्द्र साव, पीआरओ विजय पटेल, शिक्षक विवेकदास , रवि चौहान, अमनदास, मुकुंद पटेल, गोपाल नेताम, मंगलूकुमार, प्रेमदास, दीपकदास, बिरंचीदास, विश्वनाथ, कमलेश मांझी, विकास, नेहरू, सुदर्शन, जन्मजय, रंजीत, ओंकार, यशरुन, इमानविल, आकाश, उत्तर, ओवेद, जयपाल, वरुण नाग, मातृशक्ति सहित बड़ी सँख्या में खेलप्रेमी, क्षेत्रवासी उपस्थित रहें।