
तरेकेला में सदगुरु कबीर अध्यात्मिक संदेश यात्रा में शामिल हुए भाजपा नेता डॉ.सम्पत अग्रवाल, कहा – संत कबीर जी ने मानव जाति को सर्वश्रैष्ठ बताया है तथा कहा है कि इसमें से कोई भी ऊंचा या नीचा नहीं है।
पिथौरा. बसना विधानसभा क्षेत्र के ग्राम तरेकेला में प्राचीन कबीर कुटी के भूतपूर्व महंत स्व. श्री माधव साहेब जी शास्त्री के पुण्य स्मृति में अंतर्राष्ट्रीय कबीर पंथ प्रमुख, काशी कबीर चौरा 24 वें पीठाधीश्वर आचार्य महंत विवेक साहेब जी के सानिध्य एवं प्राचीन कबीर कुटी तरेकेला के तत्वावधान में सदगुरु कबीर अध्यात्मिक संदेश यात्रा आरंभ किया गया है, इस भव्य यात्रा के आज दुसरे दिन नीलांचल सेवा समिति के संस्थापक व नगर पंचायत पूर्व अध्यक्ष एवं वरिष्ठ भाजपा नेता डॉ.सम्पत अग्रवाल जी संदेश यात्रा में शामिल हुए एवं गुरुजनों के तैल्यचित्र पर माल्यार्पण व दीप प्रज्ज्वलित कर क्षेत्रवासियों की सुख समृद्धि और खुशहाली की कामना की तथा उपस्थित गुरुजनों को अंगवस्त्र व श्रीफल भेंट कर सम्मान किया इस दौरान गुरुजनों ने डॉ.सम्पत अग्रवाल जी को शाल श्रीफल से सम्मानित कर आशीर्वाद प्रदान किये। इस भव्य संदेश यात्रा के दौरान प्रवचन,भजन कीर्तन, गायन-वादन का कार्यक्रम आयोजित किया गया है।
इस अवसर पर भाजपा नेता डॉ.सम्पत अग्रवाल जी ने कबीर पंथ गुरुजनों को नमन करते हुए कहा कि इस सदगुरु कबीर अध्यात्मिक संदेश यात्रा से समस्त क्षेत्रवासी समाजिक समरसता के साथ सभ्यता से परिचित होंगे , कबीर साहेब के विचारों में वो ताकत है जो लोगों और समाज को आपस में जोड़ता है, आज बड़ी संख्या में लोग कबीर पंथ को मानते हैं, और कबीर वाणी में विश्वास रखते हैं, ऐसे में सदगुरु कबीर अध्यात्मिक संदेश यात्रा समाजिक समरसता और लोगों में आपसी जुड़ाव को और मजबूत करने में सार्थक साबित होगा। संत कबीर जी ने मानव जाति को सर्वश्रैष्ठ बताया है तथा कहा है कि इसमें से कोई भी ऊंचा या नीचा नहीं है। उन्होंने आगे नीलांचल सेवा समिति के द्वारा नर सेवा नारायण सेवा के कल्पना को साकार करते समस्त क्षेत्रवासी का एक समान भाव से किये जा रहें सभी जनसेवा कार्यों के बारे में विस्तार से बताया तथा अधिक से अधिक नीलांचल परिवार की सदस्यता लेकर जनसेवा कार्यों का लाभ लेने की बात कही।
इस अवसर पर महंत लखन मुनि जी, महंत राम प्रसाद शास्त्री, धनंजय साहेब, जिला प्रवक्ता अभय धृतलहरें, भूमि दान दाता ओमप्रकाश दाऊ, चंद्रा समाज राज्य सचिव रंगनाथ चंद्रा, पारसनाथ चंद्रा, उदल सिदार, नेपाल पटेल, लखन लाल नायक, राम प्रसाद साव, हीतलाल निषाद, कार्तिक राम खुंटे, मोती लाल पटेल, मोहित राम पारेश्वर, दिल कुमार पटेल, दीनबंधु पटेल ,शंकर नायक, बाबूलाल साव, खेमराज साव, खीरसागर सिदार, त्रिलोचन निषाद, रिखीलाल निषाद, अवधदास, नीलांचल महिला समिति अध्यक्ष अंजोरमोती पारेश्वर, कोषाध्यक्ष देवकी पटेल, सचिव चंचला, सह सचिव मोंगरा, ग्रामीणजन क्षेत्रवासी श्रद्धालुजन उपस्थित रहें।