
महाशिवरात्रि पर्व : जल हमें प्रकृति के द्वारा दिया गया उपहार है हम सभी को इसका सम्मान करना चाहिए : डॉ.सम्पत अग्रवाल, राजा कटेल शिव मंदिर प्रांगण में नलकूप का उद्घाटन किया गया।
पिथौरा. ग्राम राजा कटेल में महाशिवरात्रि पर्व के पावन अवसर पर शिव मंदिर के प्रांगण में नवीन नलकूप का उद्घाटन समारोह आयोजित किया गया। इस भव्य समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में नीलांचल सेवा समिति के संस्थापक एवं नगर पंचायत बसना पू्र्व अध्यक्ष वरिष्ठ भाजपा नेता डॉ.सम्पत अग्रवाल शामिल हुए। सर्वप्रथम भाजपा नेता डॉ.सम्पत अग्रवाल ने शिव मंदिर में पूजा अर्चना कर क्षेत्र की खुशहाली की कामना की। तत्पश्चात उन्होंने नीलांचल सेवा समिति के द्वारा प्रदत्त नलकूप का पूजन कर व फीता काटकर नलकूप का उद्घाटन किया। यह नलकूप श्रद्धालुजनों एवं राहगीरों के द्वारा पेयजल सुविधा के रूप में उपयोग में लाया जाएगा। महाशिवरात्रि पर्व व उद्घाटन समारोह के उपलक्ष्य में रात्रिकालीन छत्तीसगढ़ी नाच पार्टी गम्मत का आयोजन किया गया है।
इस अवसर पर डॉ.सम्पत अग्रवाल ने सभी को महाशिवरात्रि पर्व की बधाई एवं शुभकामनाएं देते हुए कहा “जल ही जीवन है” जहां पानी होता है वहां जीवन होता है। जल हमें प्रकृति के द्वारा दिया गया उपहार है हम सभी को इसका सम्मान करना चाहिए ना कि इसका व्यर्थ करना चाहिए। मनुष्य, जानवरों, पेड़ पौधों सभी के जीवन में जल का उपयोग होता है, जल के बिना जीवन असंभव है।
उन्होंने आगे नीलांचल सेवा समिति के द्वारा नर सेवा नारायण सेवा की परिकल्पना को साकार करते निस्वार्थ भाव से किये जा रहे जन सेवा कार्य स्वास्थ्य संबंधी जनसेवा कार्यो जैसे नीलांचल निशुल्क एंबुलेंस सेवा, उपचार सेवा,स्वास्थ्य शिविर, नेत्र जांच शिविर, रक्तदान शिविर, खेल खिलाड़ियों को आगे बढ़ाने, सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन, मंदिरों का जीर्णोद्धार, पीने योग्य जल की व्यवस्था, शिक्षण संस्थानों में सहयोग, तीर्थ यात्रा इत्यादि जन सेवा कार्यों के बारे में विस्तार से बताया। और अधिक से अधिक नीलांचल सेवा समिति की सदस्यता लेकर सेवा का लाभ लेने एवं अपने ग्रामों के लोगों की सेवा करने के लिए प्रेरित किया। एवं नीलांचल सेवा समिति के तत्वावधान में 19 फरवरी को सांकरा,26 फरवरी को गढफुलझर, 05 मार्च को पिरदा एवं 12 मार्च को बसना नगर में आयोजित किये जा रहे स्वास्थ्य शिविरों की जानकारी दी।और कहा आप सभी अपनी स्वास्थ्य संबंधी समस्याओं की जानकारी और सुझाव के लिए स्वास्थ्य शिविर में अवश्य पहुंचे।
इस मौके पर नीलांचल सेवा समिति परसवानी सेक्टर प्रभारी प्रमोद प्रधान, सह प्रभारी कमल साहू, जोन प्रभारी उमाशंकर प्रधान, देवेंद्र साहू, उत्तर कुमार, अम्मूलाल पटेल, बनमाली पटेल, श्यामलाल पटेल, राजाराम पटेल, जिलानी पटेल, रुपानंद पटेल, शिवनाथ पटेल, नीलांचल महिला समिति अध्यक्ष जानकी साव, माधुरी पटेल, रेशम लाल पटेल, जगदीश पटेल, धनसाय पटेल सहित बड़ी संख्या में क्षेत्रवासी उपस्थित रहें।