
बसना
सिंधी समाज ने मनाई भगवान झूलेलाल जयंती, कार्यक्रम में शामिल हुए भाजपा नेता डॉ.सम्पत अग्रवाल
बसना. नगर स्थित सिंधी धर्मशाला में सिंधी समाज के द्वारा भगवान झूलेलाल जयंती का पर्व मनाया गया। इस अवसर पर नीलांचल सेवा समिति के संस्थापक एवं नगर पंचायत बसना पूर्व अध्यक्ष भाजपा नेता डॉ.सम्पत अग्रवाल शामिल हुए तथा झूलेलाल जी की छाया चित्र में फुलमाला अर्पित कर पूजा अर्चना किये एवं सभी को शुभकामनाएं दीं। जयंती समारोह में आये सभी लोगों ने लंगर ग्रहण किया। जयंती समारोह के पहले सिंधी समाज के लोगों ने ध्वज पताका फहराते सुबह बाइक रैली निकाल कर नगर भ्रमण किया। जिनका भाजपा नेता डॉ.सम्पत अग्रवाल एवं नीलांचल सेवा समिति सदस्यों के द्वारा नीलांचल सेवा समिति मुख्यालय के सामने भव्य स्वागत किया गया। इस भव्य जयंती समारोह में नगर पंचायत बसना अध्यक्ष गजेन्द्र साहू, डॉ.एनके अग्रवाल सहित बड़ी संख्या में नगरवासी उपस्थित रहें।