
बसना में जल्द होगा श्री बालाजी सुपर स्पेशिलिटी हास्पिटल का शुभारंभ… अत्याधुनिक सुविधाओं से सुसज्जित सुपर स्पेशिलिटी हॉस्पिटल में मरीजों को मिलेंगी तीन स्पेशलिटी विभाग, एडवांस कैथ लैब एवं 70 बिस्तरों वाला आईसीयू एवं 400 बिस्तरों की सुविधा… भाजपा नेता डॉ.सम्पत अग्रवाल ने पत्रकार वार्ता में दी जानकारी…
बसना। आज नीलांचल सेवा समिति मुख्यालय में पत्रकार वार्ता के दौरान नीलांचल सेवा समिति के संस्थापक एवं नगर पंचायत बसना पूर्व अध्यक्ष भाजपा नेता डॉ.सम्पत अग्रवाल जी ने बताया कि श्री बालाजी सुपर स्पेशियलिटी हास्पिटल रायपुर एवं नीलांचल सेवा समिति के संयुक्त प्रयास से बसना नगर में 400 बिस्तर वाली सुपर स्पेशिलिटी हास्पिटल का जल्द शुभारंभ किया जायेगा।
400 बिस्तरों के इस सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल में मरीजों को अब तीन स्पेशलिटी विभाग, एडवांस कैथ लैब,70 बिस्तरों वाला आईसीयू की सुविधाएं मिलेगी। इस अस्पताल में एडवांस कैथ लैब भी स्थापित किया जाएगा।ताकि दिल की बीमारियों से जुड़े मरीजों को बेहतर इलाज मिल सके। बालाजी सुपर स्पेशलिटी अस्पताल में एक्मो मशीन के साथ रेस्पिरेटरी विभाग, आधुनिक डायलिसिस मशीन, नेफ्रोलॉजी विभाग, एडवांस गैस्ट्रो विभाग, न्यूरोलॉजी और यूरोलॉजी विभाग सहित शुगर जांच की पर्याप्त सुविधाएं उपलब्ध रहेगी।
पिछले कोरोना काल से लेकर आज तक नीलांचल सेवा समिति के निशुल्क स्वास्थ्य सेवा एवं निशुल्क एंबुलेंस सेवा के माध्यम से रायपुर स्थित श्री बालाजी हास्पिटल भेजकर क्षेत्र के 30 हजार से अधिक लोगों का इलाज कराकर नवजीवन प्रदान किया गया। मरीज को बसना से रायपुर ले जाने में बहुत अधिक समय तो लग ही जाता है। साथ ही मरीजों को भी समस्या समस्याओं का सामना करना पड़ता है। सही समय में सही इलाज हो। इन सभी बातों को मध्य नजर रखते हुए बसना में यह श्री बालाजी हास्पिटल का शुभारंभ किया जाएगा।
बसना विधानसभा क्षेत्र के 80% लोग नीलांचल सेवा समिति का सदस्य है। नीलांचल सेवा समिति के सदस्यों के साथ ही साथ हर एक क्षेत्रवासी इस स्वास्थ्य सेवा का लाभ ले पाएंगे। जिनके पास गरीबी रेखा कार्ड है। उनका निशुल्क इलाज कराया जाएगा। साथ ही साथ शासन के योजना आयुष्मान कार्ड सहित अन्य योजनाओं का लाभ ले पाएंगे। बहुत ही जल्द भूमि पूजन कर हास्पिटल का निर्माण कार्य शुभारंभ किया जाएगा।
इस दौरान पत्रकार नंदलाल मिश्रा, सेवक दास दीवान, लाला दानी, पार्षद शीत गुप्ता, जर्नलिस्ट प्रकाश सिन्हा, आई बी सी संवाददाता भूषण साहू, आई एन एच संवाददाता मनहरण सोनवानी, सुखदेव वैष्णव, हेमंत वैष्णव,ताराचंद पटेल, ललित मुखर्जी, प्रकाश पटेल, देशराज दास, अभय धृतलहरें, मुजम्मील कादरी, सीडी बघेल, गौरीशंकर दास, त्रिवेंद्र जगत, दीपक जगत, भाजपा नेता मनोज अग्रवाल, राजेश अग्रवाल, नीलांचल सेवा समिति सांकरा मण्डल प्रभारी रसिक प्रधान, अश्वनी प्रधान, विजय पटेल आदि उपस्थित रहें।