
पिथौरा
भाजपा नेता डॉ.सम्पत अग्रवाल ने मेडिकल स्टोर्स का किया उद्घाटन
पिथौरा. नीलांचल सेवा समिति के संस्थापक एवं नगर पंचायत बसना पूर्व अध्यक्ष भाजपा नेता डॉ सम्पत अग्रवाल ने मां बन दुर्गा के दर्शन एवं आशीर्वाद लेने ग्राम भतकुन्दा पहुंचे इस दौरान उन्होंने सत्यप्रकाश मिरी द्वारा संचालित किये जा रहे नवीन मेडिकल स्टोर्स का पूजन एवं फीता काट कर उद्घाटन किया।
इस मौके पर मुलचंद मिरी, रामीन मिरी,सेक्टर प्रभारी बिरेन्द्र प्रधान, कोषाध्यक्ष गोपाल गडतिया, सरपंच प्रतिनिधि दिलीप पटेल, उप सरपंच राजकुमार पटेल, भूषण तांडी, साखाराम पटेल, सम्मत पटेल,गंगोत्री मिरी, सत्या मेडिकल ,रविलाल मिरी,शशि भूषण बांधी, मलखम चौहान,मन्नू,गंगा रविलाल पटेल, भीमसेन निषाद, तिलक पटेल, परमानन्द पटेल, जगत कुमार, प्रभुलाल बंजारा, मानसिंह बंजारा, मोतीलाल पटेल, उत्तम सिदार एवं भारी संख्या में ग्रामीण जन उपस्थित रहें।