
अष्ट प्रहरी नामयज्ञ संकिर्तन बैठकी कार्यक्रम में शामिल हुए भाजपा नेता डॉ.सम्पत अग्रवाल, पूजा-अर्चना कर क्षेत्र की तरक्की और खुशहाली की कामना की
बसना. ग्राम बिटांगीपाली में अष्ट प्रहरी नामयज्ञ संकिर्तन बैठकी कार्यक्रम में नीलांचल सेवा समिति के संस्थापक एवं नगर पंचायत बसना पूर्व अध्यक्ष भाजपा नेता डॉ.सम्पत अग्रवाल शामिल हुए। तथा उन्होंने विधिवत पूजा अर्चना कर क्षेत्र के तरक्की और खुशहाली की कामना की। इस दौरान हरे कृष्ण,हरे राम,राम राम हरे हरे के नाम हरे कृष्ण,हरे राम,राम राम हरे हरे के नाम से पुरे क्षेत्र का वातावरण श्रीकृष्ण एवं श्री राम जी भक्तिरस डुबा रहा।
भाजपा नेता डॉ.सम्पत अग्रवाल ने अपने सम्बोधन में कहा कि भगवान श्रीकृष्ण को प्रसन्न करने और उनकी कृपा पाने के लिए केवल हरे कृष्ण हरे राम मंत्र का जाप करना ही काफी है । मान्यता है कि ये मंत्र जाप न सिर्फ भगवान से बल्कि स्वंय से जुड़ने में भी मदद करता है. मान्यता है कि इस मंत्र जाप से जीवन में सकारात्मकता आती है।
उन्होंने आगे नीलांचल सेवा समिति के द्वारा नर सेवा नारायण सेवा की परिकल्पना को साकार करते निस्वार्थ भाव से किये जा रहे जन सेवा कार्य स्वास्थ्य संबंधी जनसेवा कार्यो जैसे नीलांचल निशुल्क एंबुलेंस सेवा, उपचार सेवा, स्वास्थ्य शिविर, नेत्र जांच शिविर, रक्तदान शिविर, खेल खिलाड़ियों को आगे बढ़ाने, सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन, मंदिरों का जीर्णोद्धार, पीने योग्य जल की व्यवस्था, शिक्षण संस्थानों में सहयोग, तीर्थ यात्रा इत्यादि जन सेवा कार्यों के बारे में विस्तार से बताया।
इस अवसर पर महाराज मोहन मिश्रा, जनपद सदस्य योगेश साव, सरपंच अलेख वर्गे, पूर्व सरपंच उग्रसेन भोई, समाज प्रमुख अशोक साव, ग्राम प्रमुख सोहनलाल साव,ग्राम प्रमुख हेमसागर,उप सरपंच वीरेंद्र साव, सेक्टर सह प्रभारी मकुन्द साव, मधुसूदन साव, पुसलाल साव, शरद नाग, छबिलाल साव, शोभाराम पटेल, निरंजन साव, लखनलाल यादव, मानसिंग पटेल, रमेश कुमार साव, ग्राम बैगा तेज कुमार, मथामणी प्रधान, प्रेमसाय पटेल, संदीप पटेल, दिशा साव, कुमोदिनी ग्रामीणजन सहित बड़ी संख्या में क्षेत्रवासी उपस्थित रहें।