
भाजपा नेता डॉ.सम्पत अग्रवाल ने सांकरा में किया प्याऊ घर का उद्घाटन
पिथौरा. भीषण गर्मी में आमजनों व राहगीरों को ‘शुद्ध जल’ मिले इसी उद्देश्य से नीलांचल सेवा समिति के संस्थापक एवं पूर्व नगर पंचायत अध्यक्ष भाजपा नेता डॉ. सम्पत अग्रवाल ने ग्राम सांकरा के वरिष्ठजनों के साथ पूजा अर्चना कर सार्वजनिक प्याऊ घर का उद्घाटन करते हुए मिठाई खिलाकर व शुद्ध जल पिलाकर शुभारंभ किया गया।
इस अवसर पर सांसद प्रतिनिधि सतपाल सिंह छाबड़ा, नंदराम चौधरी, कोलता समाज सभापति रसिक प्रधान, उद्धव खमारी, गोपी खमारी, भाजपा युवा मोर्चा अध्यक्ष गोविन्द साहू, साहू समाज अध्यक्ष कलप राम साहू,कुम्हार समाज प्रमुख भोला प्रसाद राणा, रामनाथ राणा, ब्राह्मण समाज प्रमुख सतपति महाराज सेक्टर प्रभारी सोनू छाबड़ा, प्रेमशंकर पटेल, कृष्ण कुमार शुक्ला, डीग्रीलाल प्रधान, श्यामलाल साहू, कमलेश डड़सेना,तिरिथ यादव, मोंटू खान, राकेस दास, ललित प्रधान समेत बड़ी संख्या नीलांचल सदस्य व ग्रामीण उपस्थित थे।