
भाजपा नेता डॉ.सम्पत अग्रवाल ने पिथौरा नगरवासी को ईलाज कराने भेजा रायपुर
पिथौरा।नीलांचल सेवा समिति के संस्थापक एवं नगर पंचायत पूर्व अध्यक्ष वरिष्ठ भाजपा नेता डॉ.सम्पत अग्रवाल के द्वारा समस्त क्षेत्रवासी के अच्छी स्वास्थ्य के लिए निशुल्क एंबुलेंस सेवा एवं उपचार सेवा जारी किया गया है तथा समय-समय पर स्वास्थ्य शिविर,नेत्र जांच शिविर का आयोजन किया जाता है। जिसका लाभ क्षेत्रवासियों के साथ अन्य विधानसभा क्षेत्रवासी, छत्तीसगढ़ प्रदेशवासियों सहित अन्य राज्यों के लोगों को भी मिल रहा है। डॉ.सम्पत अग्रवाल ने पिथौरा नगर वार्ड क्रमांक 05 निवासी बिल्लू वासुदेव के पुत्र गोलू वासुदेव (24) को मानसिक रोग व कमजोरी का ईलाज कराने के लिए नीलांचल सेवा समिति निशुल्क एंबुलेंस सेवा से बालाजी सुपर स्पेशलिटी हास्पिटल रायपुर भेजा। जहां विषेशज्ञों के देख-रेख में ईलाज किया जाएगा। इस दौरान नीलांचल सेवा समिति पिथौरा सेक्टर प्रभारी विक्की सलुजा, कार्यालय प्रभारी प्रतीक बोस व नीलांचल सेवा समिति के कर्मठ सदस्यगण मौजूद रहें।