बसना

जगदीशपुर में नीलांचल सेवा समिति कार्यालय का शुभारंभ

बसना । नर सेवा नारायण सेवा एवं नई सोच नई उम्मीद के संकल्प को लेकर जगदीशपुर में नीलांचल सेवा समिति सेक्टर कार्यालय का उद्घाटन नीलांचल सेवा समिति के संस्थापक एवं नगर पंचायत बसना पूर्व अध्यक्ष भाजपा नेता डॉ.सम्पत अग्रवाल द्वारा लोगों की उपस्थिति में फीता काटकर व श्री जगन्नाथ महाप्रभु जी की पूजा अर्चना कर किया गया।

भाजपा नेता डॉ.सम्पत अग्रवाल ने उपस्थित जनसमूह को संबोधित करते हुए कहा कि समिति के कार्यालय खोलने का मुख्य उद्देश्य नर सेवा नारायण सेवा एवं नई सोच नई उम्मीद के संकल्प का है जगदीशपुर क्षेत्र में स्वास्थ्य शिक्षा सहित खेलकूद को बढ़ावा देते हुए गरीब जनता की समस्याओं को समाधान करते हुए स्वास्थ्य से संबंधित आपातकालीन सेवा करना है।

उन्होंने आगे नीलांचल सेवा के द्वारा किये जा रहे समस्त जनसेवा कार्यो के बारे विस्तार से बताते हुए कहा कि श्री बालाजी सुपर स्पेशियलिटी हास्पिटल रायपुर एवं नीलांचल सेवा समिति के संयुक्त प्रयास से बसना नगर में 400 बिस्तर वाली सुपर स्पेशिलिटी हास्पिटल का जल्द शुभारंभ किया जायेगा। 400 बिस्तरों के इस सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल में मरीजों को अब तीन स्पेशलिटी विभाग, एडवांस कैथ लैब,70 बिस्तरों वाला आईसीयू की सुविधाएं मिलेगी। बालाजी सुपर स्पेशलिटी अस्पताल में एक्मो मशीन के साथ रेस्पिरेटरी विभाग, आधुनिक डायलिसिस मशीन, नेफ्रोलॉजी विभाग, एडवांस गैस्ट्रो विभाग, न्यूरोलॉजी और यूरोलॉजी विभाग सहित शुगर जांच की पर्याप्त सुविधाएं उपलब्ध रहेगी।

सेक्टर प्रभारी मंजीत कनेर ने जगदीशपुर सेक्टर के माध्यम से नीलांचल सेवा समिति के बैनर तले जगदीशपुर सेक्टर अंतर्गत आने वाले प्रत्येक गांव के अंतिम व्यक्ति तक बुनियादी सेवाओं को कार्यकर्ताओं के माध्यम से मुहैया कराने की बात कही।

उक्त अवसर पर जयंती अग्रवाल, सेक्टर प्रभारी ज्ञानेश साहू, प्रभारी मंजीत कनेर, कोषाध्यक्ष कृष्णचंद दास, नीलांचल महिला समिति अध्यक्ष मिलासिनी सिंह, सलाहकार रमोला राय, अनाथ बाल विकास समिति अध्यक्ष जगदीश कनेर, सरपंच प्रतिनिधि अजय कुलदीप, जन्मजय प्रधान, नलीनी छत्तर, प्रभात विशाल, रुपेश बारीक, दशरथ प्रधान, मोहित प्रधान, सपुरधन प्रधान, चंद्रमणी तांडी, श्रवण लता गार्डिया, प्यारी नंद, पीआरओ अश्वनी प्रधान,बिमला बेहरा सहित सैकड़ों की संख्या में महिला एवं पुरुष उपस्थित थे।

JIVAN DAS

भारत अंचल के फाउंडर और ओनर है।संपर्क मो.न.-7354223749

Related Articles

मौसम
BALODA BAZAR Bhantapara
Back to top button