
बसना : भटक गए थे इसलिए छोड़ा अपना धर्म, बसना में 1100 लोगों की हुईं ‘घर वापसी’ कथा प्रारम्भ होने से पूर्व पंडित हिमांशु कृष्ण भारद्वाज महाराज ने लोगों को दिलाई शपथ
महासमुंद जिले के बसना नगर में आयोजित श्रीमद्भागवत कथा के तीसरे दिन कथा स्थल में घर वापसी कार्यक्रम संयोजक प्रबल प्रताप सिंह जूदेव, नीलांचल सेवा समिति के संस्थापक डॉ.सम्पत अग्रवाल, आचार्य राकेश,कपिल शास्त्री, तारा कांत प्रधान,चतुर्भुज आर्य, वासुदेव शास्त्री,घनश्याम द्वीप,रामचंद्र अग्रवाल, प्रद्युमन सिंह के द्वारा बुलंदशहर उत्तर प्रदेश के पंडित हिमांशु कृष्ण भारद्वाज महाराज के उपस्थिति में 1100 लोगों की घर वापसी तांबे के पात्र में गंगा जल डाल कर पैरो को धुलवा कर करवाई गई। घर वापसी करने वाले लोगों को पंडित हिमांशु कृष्ण महाराज ने हिंदू धर्म की शपथ दिलाई,साथ ही उन्होंने कहा कि आज से आप सनातनी हैं, वहीं लोगों का कहना है कि वे सभी भटक गए थे, इसलिए उन्होंने धर्म छोड़ दिया था, महासमुंद जिले के बसना नगर में सर्व समाज द्वारा श्रीमद्भागवत कथा आयोजन समिति व बसना विधानसभा क्षेत्रवासियों एवं कार्यक्रम संयोजक व नीलांचल सेवा समिति के संस्थापक व नगर पंचायत के पूर्व अध्यक्ष डॉ.सम्पत अग्रवाल के द्वारा आयोजित श्रीमद्भागवत कथा ज्ञान यज्ञ सप्ताह के दौरान गुरुवार को एक साथ लगभग 1100 लोगों ने ईसाई धर्म को छोड़कर हिंदू धर्म में “घर वापसी” की है ,यह कार्यक्रम बसना नगर के दशहरा मैदान में कराया गया जिसमें हिंदू रीति रिवाज के साथ हवन पूजन, शुद्धिकरण कराया गया और इसके बाद हिन्दू धर्म अपनाने के लिए शपथ दिलाई गई, इसके पश्चात् पंडितों ने मंत्र उच्चारण करते हुए सैकड़ों हिंदुओं की घर वापसी कराई।
भटक गए थे इसलिए धर्म छोड़ा
ईसाई धर्म से वापस हिन्दू बने लोगों का कहना है कि वे सभी भटक गए थे, इसलिए उन्होंने अपने धर्म को छोड़ दिया था,लेकिन जब उन्हें अपनी गलती का एहसास हुआ तब वे वापस हिन्दू धर्म में आ गए। श्रीमद्भागवत कथा ज्ञान यज्ञ सप्ताह आयोजन के दौरान धर्म वापसी कर हिन्दू बने लोगों को उत्तर प्रदेश बुलंदशहर के प्रसिद्ध कथावाचक पंडित हिमांशु कृष्ण भारद्वाज महाराज ने अपना आशीर्वाद दिया, इसमें सैकड़ों की संख्या में महिलाएं व पुरुष शामिल थे।
प्रबल प्रताप सिंह जूदेव ने जय जय श्री राम के जयकारे के साथ अपने संबोधन में कहा कि सर्वप्रथम श्रीमद्भागवत कथा आयोजन समिति को कोटि कोटि नमन करता हूँ, जिन्होंने श्रीमद्भागवत कथा ज्ञान यज्ञ सप्ताह का भव्य आयोजन किया, आज इस कार्यक्रम के दौरान हमारे सनातन धर्म से जो अनेकों ग्रामों के लगभग 325 परिवारों के 1100 लोग बिछड़ गए थे उन्हें पुनः सनातन धर्म में वापसी कराया गया, मेरे पुज्यनीय पिता जी श्री दिलीप सिंह जूदेव के नेतृत्व में जो यह घर वापसी अभियान की शुरुआत किया गया है, उसे हम सब मिलकर आगे बढा रहे हैं, हिन्दू बचाना, हिन्दू बनाना मंदिर बनाने से भी बहुत बड़ा कार्य है। हिन्दूत्व राष्ट्रीयता का प्रतीक है। हम सब मिलकर हिन्दू राष्ट्र का निर्माण करें।