
पिथौरा
भाजपा नेता डॉ.सम्पत अग्रवाल विवाह कार्यक्रम में हुए शामिल
पिथौरा.नीलांचल सेवा समिति के संस्थापक एवं नगर पंचायत पूर्व अध्यक्ष भाजपा नेता डॉ. सम्पत अग्रवाल विवाह कार्यक्रम में ग्राम परसवानी पहुंचकर श्री किर्तन सेठ – श्रीमती कुमोदिनी सेठ की सुपुत्री “नीतू सेठ” को विवाह की बधाई एवं शुभकामनाएं देते हुए सुख-समृद्धि व सुखमय जीवन की कामना की। इस दौरान सांकरा सेक्टर प्रभारी सोनू छाबड़ा, परसवानी सेक्टर प्रभारी प्रमोद प्रधान, सह प्रभारी कमल साहू, कार्यालय प्रभारी तुलाराम नायक, निखिल सेठ, मेघा सेठ व परिवारजन उपस्थित रहें।