
नीलांचल संस्थापक श्री सम्पत अग्रवाल ने संकरी निवासी को भेजा रायपुर, ग्रामवासियों ने लगाएं सम्पत भैया जिंदाबाद के नारे
बसना।नीलांचल सेवा समिति के संस्थापक एवं पूर्व नगर पंचायत अध्यक्ष श्री सम्पत अग्रवाल के नेतृत्व में नीलांचल सेवा समिति द्वारा समय-समय पर स्वास्थ्य क्षेत्र में शिविर का आयोजन किया जाता है। जिसका लाभ बहुत से लोग ले रहे हैैं।
नीलांचल सेक्टर धानापाली सह प्रभारी मोहित पटेल के द्वारा सूचना मिलते ही श्री सम्पत अग्रवाल के द्वारा नीलांचल निशुल्क एंबुलेंस सेवा से संकरी (धानापाली) निवासी किशोर नायक(35 वर्ष) को बहुत पुराने पेट दर्द का इलाज कराने के लिए रायपुर भेजा गया।
नीलांचल संस्थापक श्री सम्पत अग्रवाल के हर दुख सुख में साथ होने से समस्त क्षेत्रवासी नीलांचल सेवा समिति को अपना परिवार का हिस्सा मानते हैं, आम जनता का कहना है कि परिवार चलाने के लिए कोई एक प्रमुख होता है जो परिवार के हर एक सदस्य के सुख-दुख को ध्यान में रखकर परिवार चलाता है ठीक वैसे ही समस्त क्षेत्रवासियों के सुख-दुख को अपना मान कर सब की सेवा, देखरेख करने वाला श्री सम्पतअग्रवाल हमारे विधानसभा क्षेत्र के प्रमुख हैं, और हम उनके साथ हैं। इसी बीच लोग उत्साहित होकर संपत भैया जिंदाबाद, जय जगन्नाथ,जय नीलांचल,तय नीलांचल के नारे लगाएं।